किसी ने जूता उछाल दिया तो नीतीश कुमार ने सड़क ही नहीं बनने दी प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर प्रहार
किसी ने जूता उछाल दिया तो नीतीश कुमार ने सड़क ही नहीं बनने दी प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर प्रहार
Bihar News: प्रशांत किशोर उर्फ पीके वर्तमान में जन सुराज यात्रा पर बिहार की यात्रा पर हैं. इस दौरान गांव-गांव में वे जा रहे हैं और बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस क्रम में खास तौर पर उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहते हैं. इसी क्रम में पीके ने सीएम नीतीश कुमार को अलोकतांत्रिक व्यक्तित्व बाता दिया है.
पश्चिमी चंपारण. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला किया है. जन सुराज यात्रा के सिलसिले में पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी प्रखंड पहुंचे पीके ने सीएम नीतीश पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नवलपुर-बेतिया रोड इसलिए नहीं बनने दे रहे थे कि कभी यहां की एक सभा में उनपर किसी ने जूता उछाल दिया था.
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा, “नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई 5 किमी चल ले तो उसे दमा हो जाए. सुबह से चल के आ रहे हैं, खांसी नहीं रुक रही है, घुटने तक धूल है. 15 बरस से यही हाल है, क्यों है? लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आए थे, तभी किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया. इसी गुस्से में वो रोड ही नहीं बनने दे रहे हैं.”
पीके ने आगे कहा, ”ये हाल तो राजतंत्र से भी बुरा है. किसी ने जूता चला दिया, किसने किया, क्यों किया मगर 32 किमी की रोड नहीं बन रही. एक-डेढ़ लाख लोग परेशान हैं और 15 साल से रोड नहीं बना. सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी ने नीतीश कुमार की सभा में जूता चला दिया था. लोग मर रहे हैं, आप लोग तो हाल देख ही रहे हैं. स्थिति तभी सुधरेगी जब हम लोग जागेंगे. अपनी नहीं तो अपने बच्चों की चिंता करिये। एक बेहतर विकल्प बनाइये.”
पीके के इस हमले पर जदयू की ओर से भी करारा पलटवार किया गया है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने पीके को भाजपा का एजेंट करार देते हुए कहा, ”किशोर भाजपा के खिलाफ बोलने से क्यों कतरा रहे हैं जिसके पास पिछली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग था.
अफाक अहमद ने कहा, ”चूंकि प्रशांत किशोर राजनीति में नौसिखिए हैं इसलिए वह इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार को बदलने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है.” गौरतलब है कि किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (तब भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार) के चुनावी अभियान को संभाला था. जदयू उनपर भाजपा का ”एजेंट” होने का आरोप लगाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Nitish Kumar, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 12:29 IST