महाराष्ट्र: अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव की शिवसेना जीती ऋतुजा लटके ने महाविकास अघाड़ी को कहा थैंक्यू
महाराष्ट्र: अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव की शिवसेना जीती ऋतुजा लटके ने महाविकास अघाड़ी को कहा थैंक्यू
Andheri East Bypoll Result 2022: मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की. भाजपा ने उनके खिलाफ खड़े प्रत्याशी को वापस ले लिया था. रविवार को हुई मतगणना में ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की.
हाइलाइट्ससरकार गिरने के बाद पहले चुनावी मुकाबले में उद्धव ठाकरे को सफलताऋतुजा लटके ने कहा- ये मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत है.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की. उनके जीतने की संभावना पहले ही व्यक्त की जा रही थी, क्योंकि भाजपा ने उनके खिलाफ खड़े प्रत्याशी को वापस ले लिया था. रविवार को हुई मतगणना में ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की.
इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था. इस सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था. सुबह से ही मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. पहले दौर की मतगणना से ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बढ़त बरकरार रखी. यह लगातार बढ़ती गई और ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से जीत हासिल की.
सरकार गिरने के बाद पहले चुनावी मुकाबले में उद्धव को सफलता
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.
ये मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत: ऋतुजा
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने कहा कि बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली है. चुनाव से पहले उन्होंने सर्वे कराया था, जिसमें बीजेपी हार रही है यह उन्हें पता था. इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया. ये मेरी जीत नही है, ये जीत मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत है. सबसे पहले मैं रमेश लटके के अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी. मैं मातोश्री जाऊंगी और महाविकास अघाड़ी के सभी नेताओं को दिल से धन्यवाद. जीत को लेकर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Maharashtra bypoll, Mumbai News, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 15:59 IST