कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन आज शाम 4 बजे के बाद बंद हो जाएंगे सभी मंत्रालय

CentraL Vista Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक के पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन आज शाम 4 बजे के बाद बंद हो जाएंगे सभी मंत्रालय
हाइलाइट्सपीएम मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे.कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.आसपास के सभी इमारतों को 2 बजे तक खाली कराया जाएगा. नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक के पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कर्तव्य पथ के दोनों तरफ की इमारतों में एन्टी सबोटाज चेक होगा. साथ ही सभी इमारतों को 2 बजे तक खाली कराया जाएगा, जिसके बाद सभी कमरों को सील किया जाएगा. इसके अलावा इमारतों की छत पर भी सुरक्षा तैनात की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर से जिन इमारतों को खाली कराया जाएगा उनमें दिल्ली हाई कोर्ट, जोधपुर हाउस, बीकानेर हाउस, राष्ट्रीय संग्रहालय, निर्माण भवन, उद्योग भवन, हैदराबाद हाउस, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन शामिल हैं वीवीआईपी सुरक्षा के चलते नई दिल्ली जिले की कई सड़कें शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बंद रहेगी. सभी केंद्रीय मंत्रालय और विभाग शाम 4:00 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. वहीं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए क्षेत्र में ‘‘विशेष यातायात व्यवस्था’’ के बाद बुधवार को उच्च न्यायालय द्वारा इस सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की गई. उच्च न्याायालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आठ सितंबर, 2022 को सी-हेक्सागन में सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह के लिए विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, सक्षम प्राधिकारी ने निर्णय लिया है कि ‘इस अदालत के साथ-साथ पटियाला हाउस अदालत, आठ सितंबर, 2022 को अपराह्न 3:00 बजे से बंद रहेगी.’’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज की शाम अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक एक खंड ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे. इसमें राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पत्थर से पैदल यात्रियों के लिए बना पथ, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक नया त्रिभुजाकार संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प, नया प्रधानमंत्री आवास और कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की परिकल्पना शामिल है. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Central Vista, Central Vista project, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 05:30 IST