महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू कार्ति चिदंबरम ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र चुनाव के बाद कांग्रेस में सवाल उठने लगे हैं. पार्टी के सीनियर नेता कार्ति चिदंबरम ने कांग्रेस के डिजिटल मेंबरशिप मुहिम को घोस्ट ड्राइव करार दिया है.

नीतियों पर उठाए सवाल
गौतम जयसारथी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कार्ति चिदंबरम ने लिखा, ये घोस्ट ड्राइव बंद होनी चाहिए. इससे हम सिर्फ खुद को बेवकूफ बना रहे हैं. ऐसे कैंपेन से कांग्रेस खुद को बेवकूफ बना रही. कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे पार्टी के सीनियर नेता पी चिदंबरम के बेटे हैं. उनकी यह टिप्पणी पार्टी की मुहिम और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है.
पहले भी रहे हमलावर
कार्ति चिदंबरम पहले भी कांग्रेस की पॉलिसी पर सवाल उठाते रहे हैं. जिस ईवीएम को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पर हमलावर है, उसे भी कार्ति ने सही करार दिया था. हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं 2004 से ईवीएम का उपयोग करके चुनावों में शामिल हो रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई बुरा अनुभव नहीं हुआ. न ही मेरे पास यह साबित करने के लिए कोई सबूत है कि किसी तरह की हेराफेरी या छेड़छाड़ हुई है. किसी को अगर संदेह है, तो उनसे पूछना चाहिए कि इसी ईवीएम से हम चुनाव कैसे जीतते हैं. इस बात का कोई साइंटिफिक डेटा नहीं है कि ईवीएम में हेराफेरी हुई है.
Tags: Congress, Karti Chidambaram