महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू कार्ति चिदंबरम ने उठाए सवाल

महाराष्‍ट्र चुनाव के बाद कांग्रेस में सवाल उठने लगे हैं. पार्टी के सीनियर नेता कार्ति चिदंबरम ने कांग्रेस के ड‍िज‍िटल मेंबरश‍िप मुह‍िम को घोस्‍ट ड्राइव करार द‍िया है.

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू कार्ति चिदंबरम ने उठाए सवाल
महाराष्‍ट्र में चुनाव के बाद एक ओर महायुत‍ि में मुख्‍यमंत्री को लेकर माथापच्‍ची चल रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस के ही नेता पार्टी की नीत‍ियों पर सवाल उठा रहे हैं. पूछ रहे हैं क‍ि आख‍िर ऐसा कब तक चलेगा. इसी कड़ी में कांग्रेस से सांसद कार्ति चिदंबरम ने बड़ा सवाल उठाया और कांग्रेस की डिज‍िटल मेंबरश‍िप मुह‍िम को घोस्‍ट ड्राइव करार द‍िया. कहा-ऐसे अभ‍ियानों से पार्टी खुद को मूर्ख बना रही है. तमिलनाडु युवा कांग्रेस के नेता गौतम जयसारथी ने एक ट्वीट क‍िया था. ज‍िसमें उन्‍होंने लिखा था क‍ि इंडियन यू‍थ कांग्रेस तमिलनाडु यूथ कांग्रेस के ल‍िए सदस्‍यता अभ‍ियान की शुरुआत करने जा रहा है. अब ऑनलाइन मेंबरश‍िप की प्रक्र‍िया भी फर्जी होती जा रही है. तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने 2021 में 8 लाख से ज्‍यादा सदस्य बनाए थे, जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हासिल किए गए वोटों का 50 फीसदी है. इस पोस्‍ट से उन्‍होंने बताने की कोश‍िश की क‍ि ज‍ितने हमने मेंबर बनाए, उन्‍होंने भी कांग्रेस को वोट नहीं द‍िए. These phantom/ghost @IYC membership drives must stop. We are only fooling ourselves. — Karti P Chidambaram (@KartiPC) December 1, 2024

नीत‍ियों पर उठाए सवाल
गौतम जयसारथी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कार्ति चिदंबरम ने लिखा, ये घोस्ट ड्राइव बंद होनी चाहिए. इससे हम सिर्फ खुद को बेवकूफ बना रहे हैं. ऐसे कैंपेन से कांग्रेस खुद को बेवकूफ बना रही. कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे पार्टी के सीनियर नेता पी चिदंबरम के बेटे हैं. उनकी यह टिप्‍पणी पार्टी की मुह‍िम और उसकी व‍िश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है.

पहले भी रहे हमलावर
कार्ति चिदंबरम पहले भी कांग्रेस की पॉल‍िसी पर सवाल उठाते रहे हैं. ज‍िस ईवीएम को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पर हमलावर है, उसे भी कार्ति ने सही करार द‍िया था. हाल ही में उन्‍होंने कहा था क‍ि मैं 2004 से ईवीएम का उपयोग करके चुनावों में शामिल हो रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई बुरा अनुभव नहीं हुआ. न ही मेरे पास यह साबित करने के लिए कोई सबूत है कि किसी तरह की हेराफेरी या छेड़छाड़ हुई है. क‍िसी को अगर संदेह है, तो उनसे पूछना चाहिए क‍ि इसी ईवीएम से हम चुनाव कैसे जीतते हैं. इस बात का कोई साइंटिफ‍िक डेटा नहीं है क‍ि ईवीएम में हेराफेरी हुई है.

Tags: Congress, Karti Chidambaram