पाई पाई को तरसने लगे बांग्लादेश के लोग देश में लूटपाट के बीच ATM खाली अब

Bangladesh Financial Crisis: बांग्लादेश के लोग अब पाई पाई के लिए तरसने लगे हैं. यदि देश में ऐसे ही हालात बने रहे तो आने वाले समय में उसके लिए और अधिक चिंताजनक स्थिति पैदा हो जाएगी. बांग्लादेश के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश के कई शहरों में एटीएम सूखे पड़े हैं....

पाई पाई को तरसने लगे बांग्लादेश के लोग देश में लूटपाट के बीच ATM खाली अब
बांग्लादेश के हाल दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं. हिंसा, राजनीतिक उठापटक, पलायन और आगजनी की घटनाओं के बीच भले ही नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने देश की कमान संभाल ली हो लेकिन उनके लिए हालात संभालना टेढ़ी खीर होगा. वह भी ऐसे समय में जब हाल ही में भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू में वह भारत तक को ‘धमका’ चुके हैं. बांग्लादेश को लेकर ताजा अपडेट यह है कि वहां आर्थिक मोर्चे पर सबकुछ बुरी तरह लड़खड़ा रहा है. कई एटीएम खाली हैं और देश में बहुत बुरी तरह से कैश क्रंच पैदा हो गया है. कई बैंकों ने एटीएम बूथ और यहां तक कि बैंकों को भी बंद करके रखा हुआ है. लूटपाट के मद्देनजर ऐहतियातन बांग्लादेश के कई बैंकों ने अपने अपने शटर डाउन किए हुए हैं. कई बैंकों के देश में कई जगहों पर एटीएम हैं और वे बंद पड़े हैं. कई ऐसे हैं जिनमें एक भी पैसा नहीं है. इसी के साथ भारत की ओर से जाने वाला कच्चा सामान, चावल, गेंहूं तक भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर भी अटका पड़ा है. बैंकरों के हवाले से द डेली स्टार की रिपोर्ट कहती है कि कुछ एटीएम में नकदी नहीं है क्योंकि नकदी ले जाने वाली सुरक्षा एजेंसियों ने मौजूदा स्थिति में सेवाएं न देने का निर्णय लिया है. वैसे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पहला काम है हसीना के पतन के साथ ही शुरू हुआ कानून और व्यवस्था के बुरे हाल को संभालना. Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina, World newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed