राजस्थान: पिता का फर्जी अंगूठा लगाकर बेटे ने उठाया KCC का 5 लाख का लोन 3 साल बाद पकड़ा गया
राजस्थान: पिता का फर्जी अंगूठा लगाकर बेटे ने उठाया KCC का 5 लाख का लोन 3 साल बाद पकड़ा गया
Son cheated his father in Kota: राजस्थान के कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता का फर्जी अंगूठा लगाकर इंडसइंड बैंक से पांच लाख रुपये का केसीसी लोन उठा लिया. बाद में वह बैंक के पांच लाख रुपये भी हड़प गया. लेकिन तीन साल बाद अब आरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.
हाइलाइट्सकोटा के सिमलिया थाना इलाके की है घटनापीड़ित पिता अनपढ़ है और कभी बैंक ही नहीं गयापुलिस ने फिंगर प्रिंट की जांच के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
कोटा. राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में एक बेटे ने अपने पिता का फर्जी अंगूठा लगाकर बैंक से पांच लाख रुपये का केसीसी का लोन (KCC loan) उठा लिया. बेटे की धोखाधड़ी का शिकार हुआ पिता थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की. उसके बाद पीड़ित पिता ने कोर्ट के जरिए थाने में बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तीन साल तक मामले की जांच की. उसमें बेटे का फर्जीवाड़ा सामने आने पर अब उसे गिरफ्तार किया गया है. यह मामला कोटा के सिमलिया थाना इलाके से जुड़ा है. पीड़ित पिता अनपढ़ है. बेटे ने उसकी इसी कमजोरी का फायदा उठाया और यह बड़ा फर्जीवाड़ा कर डाला.
सिमलिया थाना पुलिस के अनुसार आरोपी बेटा लीलाधर कुम्हार सिसवाली के बालूपुरा गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल गढ़ेपान इलाके में रह रहा है. आरोपी ने रेलगांव इंनसइंड बैंक से 2019 में अपने पिता भंवरलाल का फर्जी अंगूठा लगाकर पांच लाख रुपये का केसीसी ऋण उठा लिया था. इतना ही नहीं आरोपी ने अपने पिता को इस बारे में बाद में भी नहीं बताया. आरोपी बेटे ने बैंक को यह लोन चुकाया भी और पांच लाख रुपये हड़प गया.
फिंगर प्रिंट जांच में बेटे का फर्जीवाड़ा सामने आ गया
इस संबंध में आरोपी के पिता भंवरलाल ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिये जून 2020 को सिमलिया थाने में अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के फिंगर प्रिंट जयपुर भिजवाए गए और मामले में जांच करवाई. जांच के बाद बेटे का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया. इस पर पुलिस ने अब आरोपी लीलाधर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आपके शहर से (कोटा) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Bharatpur News | कट्टे की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म, मामले की जांच में जुटी Police | Hindi News
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Breaking News: Rajasthan के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान साजिश, किसानों को भड़काने की कोशिश
5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan
News 18 Special | अबकी बार PoK पर वार! | India Pakistan Tension | Pakistan Crisis | Hindi News
MP News: टाइगर फैमिली को देख सैलानियों की थमी सांसे, सड़क पर आराम फरमाते 3 Tiger | Hindi News
Elon Musk के Poll के बाद Donald Trump का Twitter account बहाल, मिले थे इतने Vote | Latest Hindi News
राजस्थान: 12 साल की मासूम बच्ची के पीछे पड़े थे 5 दरिंदे, 1 साल से एक रहे थे दुराचार
Jhunjhunu News | पानी की किल्लत को लेकर लोगों का मटका फोड़ प्रदर्शन, खेतड़ी MLA पर फूटा गुस्सा राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
पिता अनपढ़ है और कभी बैंक गया ही नहीं
पुलिस ने बताया कि पीड़ित भंवरलाल अनपढ़ काश्तकार है. वह कभी बैंक भी नहीं गया. उसकी बगावदा में जमीन है. बेटे ने पिता के भोलेपन का फायदा उठाया और उसी जमीन पर केसीसी का लोन उठा लिया. बाद में उस राशि को बैंक में वापस जमा भी नहीं करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी से अभी लोन की राशि को रिकवर किया जाना बाकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bank Loan, Crime News, Kota news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 16:05 IST