मेरठ की इस नानखटाई के चारों चरफ हैं चर्चे बच्चे और बुजुर्ग सब है दीवाने

मेरठ. खटाई शब्द का जहां भी उपयोग हो तो लोग इसे खट्टे से जोड़ते हुए देखते हैं क्योंकि आपको ठेले पर विभिन्न प्रकार की ऐसी वैरायटी मिलेगी, जिसमें खटाई का उपयोग किया जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खटाई के बारे में बताएंगे, जो खाने में खट्टी नहीं बल्कि मीठी होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उसकी दीवानगी देखने को मिलती है. जी हां हम बात कर रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनने वाली नानखटाई की, जो क्वालिटी के तौर पर आज भी देशभर में विशेष पहचान रखती है.

मेरठ की इस नानखटाई के चारों चरफ हैं चर्चे बच्चे और बुजुर्ग सब है दीवाने