मंदिरों के काटे चक्कर पहले भगवान को किया खुश फिर गायब कर दी ऐसी-ऐसी चीजें
मंदिरों के काटे चक्कर पहले भगवान को किया खुश फिर गायब कर दी ऐसी-ऐसी चीजें
Man Robbed God: गोंडा में एक अनोखे चोर का कारनामा सामने आया. इस चोर का शिकार ना कोई दुकान बना ना कोई खाली घर. इस चोर ने 48 घंटे के अंदर शहर के तीन मंदिरों में चोरी कर ली.
गोंडा: आज के समय में चोरों के हौंसले काफी बुलंद हैं. मौका मिलता नहीं है कि पलभर में चोरी की घटना को अंजाम दे ये चोर रफूचक्कर हो जाते हैं. अगर किसी को कमा के सिलसिले में अपना घर खाली छोड़कर जाना पड़ता है, तो वापस लौटने तक उसके मन में यही डर बना रहता है कि कहीं उसके घर में चोरी ना हो गई हो. अब तो चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि ये दिन के उजाले में भी वरदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
गोंडा में एक शख्स ने मात्र दो दिनों के अंदर शहर के तीन मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. शख्स गेरुआ वस्त्र पहन कर मंदिर में प्रवेश करता था. उसके बाद बेहद ध्यान लगाकर भगवान की पूजा करता था. एक बार उसकी पूजा खत्म हो जाती, उसके बाद वो अपने असली इरादे जाहिर करता. दरअसल, शख्स मंदिर में पूजा करने नहीं, बल्कि चोरी करने आता था. शख्स ने तीन मंदिरों में दो दिन के अंदर ही चोरी कर डाली. लेकिन उसकी हर वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
करने आया था पूजा
गोंडा पुलिस शख्स की तलाश में जुट गई है. युवक ने दो दिन में शहर के तीन मंदिर को अपना निशाना बनाया. लेकिन उसकी हर वारदात सीसीटीवी में अक़ीद हो गई. इसी के फुटेज के आधार पर शख्स की तलाश चल रही है. युवक ने पहले सेमरा पुलिस चौकी के पास स्थित खैरा मंदिर के कमलासिनी मंदिर को अपना निशाना बनाया. गेरुआ वस्त्र धारण कर युवक मंदिर के अंदर गया. उसने पहले पांच मिनट पूजा की. उसके बाद चला गया. लेकिन युवक के जाने के बाद मंदिर से आरतीदान, घंटी, पूजा की अन्य सामग्री, दानपत्र में रखे पैसे आदि गायब हो गए.
करतूत हो गई कैद
मंदिर से गायब सामान देख हल्ला मचा. इसके बाद मंदिर के सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें युवक की करतूत नजर आ गई. उसने पूजा के बाद मंदिर का सामान चुरा लिया. फुटेज में युवक की बाइक का नंबर भी कैद हो गया है. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एक घटना के बाद दो दिन के अंदर ऐसी दो अन्य घटनाएं भी सामने आई. सबके पीछे एक ही शख्स का हाथ बताया जा रहा है.
Tags: Gonda news, Hindu Temples, Looting and robbery, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 13:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed