किसान भाइयों के लिए मुनाफे वाली है ये खेती बाढ़ क्षेत्रों में लहराएगी फसल
किसान भाइयों के लिए मुनाफे वाली है ये खेती बाढ़ क्षेत्रों में लहराएगी फसल
बलिया: बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भी अब किसान इस खास फसल की खेती कर मालामाल बन सकेंगे. जी हां धान की कुछ खास ऐसी प्रजातियां हैं जिनसे छप्परफाड़ मुनाफा मिलता है. पानी के साथ-साथ बढ़ने वाली ये फसल किसानों को लखपति बना सकती है. श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान के विभागाध्यप्रो. अशोक कुमार सिंह ने लोकल 18 से कहा कि किसानों को नई तकनीकी हस्तांतरण के लिए लगभग हमारा विभाग 19 सालों से प्रयास और शोध कर रहा है. बलिया जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. ऐसे में धान की यह कुछ खास प्रजातियां यहां के लिए बेहद फायदे वाली हो सकती हैं