सेवा मित्र बनकर अपने टैलेंट के हिसाब से पाएं नौकरी यहां करें आवेदन

Sewa mitra portal: आपने इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटिंग, मैकेनिक, मैनपॉवर सर्विसेज, एसी रिपेयर, कंप्यूटर मैकेनिक आदि किसी भी फील्ड से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा ले रखा है तो आपको सेवा मित्र के जरिए काम करने का मौका मिल सकता है. इसके लिए...

सेवा मित्र बनकर अपने टैलेंट के हिसाब से पाएं नौकरी यहां करें आवेदन
रिपोर्ट आदित्य कृष्ण: यदि आपको रोजगार की तलाश है तो यह खबर आपके काम की है. आप सेवा मित्र बनकर रोजगार कर सकते हैं. सेवा मित्र बनकर आप अपने हुनर से लोगों की मदद कर बदले में रोजगार पा सकते हैं. सेवा मित्र के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं और इच्छुक अभ्यर्थी सेवा मित्र पोर्टल पर आवेदन कर नौकरी हासिल कर सकते हैं. इन क्षेत्रों में काम का हुनर रखने वाले कर सकते हैं आवेदन आपको बता दें कि अलग-अलग क्षेत्र में काम का‌ हुनर रखने वाले लोगों को इस अभियान में मौका दिया जाएगा. इसमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटिंग, मैकेनिक, मैनपॉवर सर्विसेज, एसी रिपेयर, कंप्यूटर मैकेनिक के क्षेत्र में अपना अनुभव रखने वाले व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उन्हें sewamitra.up.gov.in वेबसाइट पर अपना आवेदन दर्ज करना होगा. आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट्स की जांच कर आपको इस रोजगार अभियान में जोड़ा जाएगा. लोगों की समस्याओं का भी होगा समाधान सेवा मित्रों की नियुक्ति इस उद्देश्य से की जा रही है कि उन्हें रोजगार मिल सके. इसके साथ ही लोगों को उनकी समस्याओं को हल करने के लिए घर बैठे समाधान मिल सके. इसके लिए लोग टोल फ्री नंबर 155330 पर फोन कर विभिन्न सर्विस का लाभ ले सकते हैं. मिलेंगे रोजगार के अवसर सहायक सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर अनुपम रानी ने बताया कि इस अभियान में अधिक से अधिक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं और सेवा मित्र बनकर इस अभियान में जुड़ सकते हैं. उन्होंने जहां हुनर सीखकर खाली बैठे हुए लोगों को रोजगार मिलेंगा वहीं अन्य लोगों की समस्याओं का घर बैठे समाधान होगा. उन्होंने कहा कि आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थी को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर के साथ अपने काम का अनुभव प्रमाण पत्र दर्ज करना होगा. Tags: Job opportunity, Job Search, Jobs 18, Local18FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed