पायलट ने ATC से पूछा मैच का हाल फिर बोला- मेरी बीयर रेडी रखो तभी हुआ धमाका चली गई 104 पैसेंजर्स की जान

इबेरिया एयरलाइंस की फ्लाइट 602 स्पेन के एविएशन हिस्‍ट्री में दर्ज दर्दनाक हादसों में से एक है. 7 जनवरी 1972 को यह फ्लाइट वालेंसिया से इबीसा जा रही थी. प्‍लेन में 98 पैसेंजर्स और 6 क्रू सदस्य सवार थे. इबीसा एयरपोर्ट के पास उतरते समय प्‍लेन सुरक्षित ऊंचाई से नीचे आ गया और माउंट अतलायासा पहाड़ से टकरा गया. इस हादसे में प्‍लेन में सवार सभी 104 लोगों की मौत हो गई.

पायलट ने ATC से पूछा मैच का हाल फिर बोला- मेरी बीयर रेडी रखो तभी हुआ धमाका चली गई 104 पैसेंजर्स की जान