कांग्रेस नेता अधीर रंजन का स्पीकर ओम बिरला को पत्र बोले स्मृति ईरानी ने भद्दे ढंग से लिया राष्ट्रपति का नाम

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला से सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा की गई टिप्पणी को हटाने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की है कि ईरानी ने लोकसभा में भद्दे ढंग से राष्ट्रपति का नाम लिया. चौधरी ने आरोप लगाया कि यह देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान मुर्मू को नीचा दिखाने जैसा है. अधीर रंजन ने अपने पत्र में सदन में सोनिया गांधी के साथ किए गए बर्ताव के बारे में भी जिक्र किया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन का स्पीकर ओम बिरला को पत्र बोले स्मृति ईरानी ने भद्दे ढंग से लिया राष्ट्रपति का नाम
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की है कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा में भद्दे ढंग से राष्ट्रपति का नाम लिया. चौधरी ने स्पीकर से मांग की कि स्मृति ईरानी पर कार्रवाई की जाए. अधीर रंजन ने अपने पत्र में सदन में सोनिया गांधी के साथ किए गए बर्ताव के बारे में भी जिक्र किया है. नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला से सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा की गई टिप्पणी को हटाने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की है कि ईरानी ने लोकसभा में भद्दे ढंग से राष्ट्रपति का नाम लिया. चौधरी ने स्पीकर से मांग की कि ईरानी पर कार्रवाई की जाए. एएनआई के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि ईरानी ने सदन में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू का नाम लिया था. वह राष्ट्रपति मुर्मू के नाम में बिना ‘मैडम’ या ‘श्रीमती’ लगाए उनका नाम चिल्ला रही थीं. चौधरी ने आरोप लगाया कि यह देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान मुर्मू को नीचा दिखाने जैसा है. सदन की कार्रवाई से निकाला जाए शब्द स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि ‘मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जिस तरह से श्रीमती स्मृति ईरानी सदन में माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम ले रही थीं, वह उचित नहीं था. वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बिना बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चिल्ला रही थीं. यह स्पष्ट रूप से माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को नीचा दिखाने के समान है. इसलिए मैं मांग करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी के उन शब्दों को सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से निकाल दिया जाए. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. चौधरी ने आरोप लगाया है कि भाजपा खुद को ऊपर दिखाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम को लेकर राजनीति करना चाह रही थी. उन्होंने कहा कि ईरानी ने सदन में इस मामले को लेकर बेहद अनुचित व्यवहार किया है. पत्र में सोनिया गांधी से दुर्व्यवहार का भी जिक्र अधीर रंजन ने अपने पत्र में सदन में सोनिया गांधी के साथ किए गए बर्ताव के बारे में भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी पर अनावश्यक रूप से सोनिया गांधी जी का नाम घसीटा गया. उनको मौखिक और शारीरिक रूप से इस मामले में निशाना बनाया गया. उनके साथ सदन में जैसा माहौल बनाया गया वैसा संसदीय इतिहास में कभी नहीं हुआ है. सदन के भीतर कार्यवाही के बाद जिस तरह एक वरिष्ठ सांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बर्ताव किया गया है वह संसद की गरिमा को गिराता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, Adhir Ranjan Chowdhury, Lok sabha Speaker Om Birla, Sonia Gandhi, Union Minister Smriti IraniFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 14:04 IST