लेडी टीचर हत्याकांड में फिरोजाबाद पुलिस का खुलासा खास सहेली पर लगा ये आरोप
लेडी टीचर हत्याकांड में फिरोजाबाद पुलिस का खुलासा खास सहेली पर लगा ये आरोप
Firozabad News: लेडी टीचर कमलेश हत्याकांड में मृतिका की खास सहेली सीमा ने ही सुपारी दी थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
फिरोजाबाद. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई लेडी टीचर कमलेश की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बाकी तीन फरार साथियों पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. दरअसल 50 लाख रुपया कर्ज होने पर सहेली ने ही लेडी टीचर कमलेश को अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया था. हालांकि पुलिस आरोपी के बयानों की सच्चाई की जांच रही है. एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा कि अन्य सभी आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लेंगे. इसके साथ ही इन लोगों को पनाह देने वालों पर भी मुकदमा किया जाएगा.
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 26 अगस्त को सरकारी शिक्षिका कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर पड़ा मिला था. तभी से पुलिस लगातार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में बिल्लू उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद का नाम सामने आया. रविवार को पुलिस ने आरोपी को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड़ से घटना में प्रयुक्त आई-10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पूरी घटना बयां कर दी.
ये भी पढ़ें: Dungarpur News: अधजला मिला था शव, सगी बहन हुई अरेस्ट, राजस्थान पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
रिपेयरिंग की दुकान करने वाले से थी सीमा की दोस्ती
आरोपी बिल्लू ने बताया कि कि मेरी फिरोजाबाद में बरी चौराहे पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है जिस पर मैं तथा मेरा साला टीटू उर्फ सन्दीप यादव पुत्र हरीबाबू निवासी ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी काम करते हैं. टीटू मेरे ही घर पर करीब 15 वर्षों से रह रहा है. नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से मेरी दोस्ती है एवं मेरा उनके घर पर आना-जाना था. सीमा मुझे तथा टीटू को अच्छी तरह से जानती है.
सीमा पर हो गया था 50 लाख का कर्जा
चन्द्रवार गेट की रहने वाली कमलेश जो सरकारी टीचर थीं, उनका भी सीमा के घर पर आना जाना था. सीमा आंगनवाडी व प्रोपर्टी डीलिंग का काम करती है. मैं भी कभी-कभी इनका काम देख लिया करता था. सीमा ने कमलेश से धीरे धीरे कर वर्ष 2019 से लगभग 50 लाख रूपये उधार ले लिये थे जो कमलेश अब सीमा से रोज-रोज तगादा करती थी. जिससे सीमा परेशान होने लगीं और सीमा ने हमें ये बात बताई कि कमलेश को रास्ते से हटाना है.
फोन करके कमलेश को सीमा ने बुलाया
इस पर मैंने सीमा से अपने साले टीटू व गांव के ही रहने वाले हरीशंकर को सीमा के पास लेकर गया और हम सबने कमलेश को मारने का प्लान बनाया. सीमा से हरीशंकर व टीटू को यह काम करने के लिये एक—एक लाख रूपये देने की बात तय हुई. फिर हम सब लोगों ने जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में यह काम करने का प्लान बनाया. सीमा का मेरे पास फोन आया कि गाडी लेकर आसफावाद रेलवे ब्रिज के नीचे आ जाओ मैंने कमलेश को यहीं पर बुला लिया है. जिसके बाद दोपहर में मैं गाडी लेकर पुल के नीचे पहुंचा. मेरे साथ में पहले से ही हरीशंकर पीछे वाली सीट पर बैठा था.
ये भी पढ़ें : Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्ट
गला घोंटाकर की थी हत्या, सुनसान इलाके में फेंक दी लाश
पुल के पास सीमा तथा कमलेश आ गयी जिनको मैंने गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बिठा लिया और प्लान के अनुसार मटसेना रोड पर लेकर गाडी को चल दिये. एक किलोमीटर चलने के वाद गाजीपुर पर बने मन्दिर के पास पहले से खड़े टीटू को भी गाड़ी में बिठा लिया. फिर जैसे ही आगे बढ़े तो पानी बरसने लगा और ग्राम गढ़ी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर हरीशंकर, सीमा व टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. मैं लगातार गाडी को चलाता रहा. जब कमलेश की मृत्यु हो गयी तो उसकी लाश को पुनन्छा गांव के रास्ते में फेंक दिया. सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को धुलवा दिया. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरार चल रहे आरोपी सीमा यादव, हरीशंकर व टीटू पर 10—10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
Tags: Firozabad Crime News, Firozabad News, Firozabad Police, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 17:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed