आ गई तारीखभंगेल एलिवेटेड रोड का 75% काम पूरा इस महीने से शुरू होगा सफर

नोएडा के सेक्टर 41 से शुरू होकर सेक्टर 82 NSEZ तक 4.5 किमी लंबा निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पिछले 4-5 साल से निर्माणाधीन है. इसे दिसंबर 2022 में ही पूरा होना था, लेकिन काम में देरी होती रही. अब जाकर प्रशासन ने कहा है कि इस एलिवेटेड रोड का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है.

आ गई तारीखभंगेल एलिवेटेड रोड का 75% काम पूरा इस महीने से शुरू होगा सफर
सुमित राजपूत/नोएडा. पिछले 4-5 साल से बन रहे नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ी बड़ी खबर आपको सुकून दे सकती है. जी हां, नोएडा से भंगेल, सलारपुर के रास्ते ग्रेटर नोएडा जाने वालों को यह सूचना राहत देने वाली होगी. क्योंकि उनका यह इंतजार अब कुछ ही महीने का है. नोएडा के सेक्टर 41 से सेक्टर 82 NSEZ तक 4.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड इस साल के आखिर तक चालू किए जाने की संभावना है. वैसे तो नोएडा के इस दूसरे सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का काम दिसंबर 2022 में ही पूरा हो जाना था, लेकिन अब जबकि 2024 का भी करीब आधा साल निकला जा रहा है, अधिकारियों का कहना है कि साल के अंत तक इसे आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा. आपको बता दें कि भंगेल-सलारपुर रोड पर रोज-रोज के ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण जून 2020 में शुरू कराया था. लेकिन बीरबल की खिचड़ी की तरह इसे पूरा करने में लगातार देरी होती रही. बीते 4 साल से बन रहे नोएडा के दूसरे सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस कारण एलिवेटेड के आसपास रहने वाले और नोएडा से ग्रेनो आने-जाने वालों की परेशानी बनी हुई है. दिसंबर 2024 में शुरू होने के आसार नोएडा से ग्रेटर नोएडा के सफर को आसान बनाने वाले इस फ्लाईओवर का काम लगभग 75 फीसदी पूरा हो चुका है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इस एलिवेटेड रोड के पूरा हो जाने के बाद नोएडा से सूरजपुर और दादरी जाने वालों का समय बचेगा. साथ ही एक्सप्रेसवे की तरह वे कम समय में आ-जा सकेंगे. वहीं दादरी से दिल्ली की तरफ जाने वालों के लिए भी भंगेल एलिवेटेड रोड बड़े काम का होगा. आपको बता दें कि इस एलिवेटेड का निर्माण यूपी राज्य सेतु निगम करवा रहा है. पहले बजट में निगम ने नुकसान होता देख नए सिरे से बजट बनाया गया. इसके कारण 139 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी करनी पड़ी. इसके बाद एलिवेटेड रोड के लिए 468 करोड़ की लागत का प्रस्ताव पास हुआ. लेकिन अब 607 करोड़ 62 लाख रुपए इसकी लागत आ रही है. बहरहाल, प्राधिकरण के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि 75 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद अब दिसंबर 2024 तक यह एलिवेटेड रोड आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. Tags: Greater Noida Latest News, Local18, Noida news, Road JamFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed