फूड डिप्लोमेसी से अकबर ने जोड़ा तो औरंगजेब ने दूर किया शाहजहां ने दिखाई ताकत

Food Stories: देश में फूड डिप्लोमेसी की शुरुआत सही मायनों में मुगल बादशाहों ने शुरू की. शुरुआती बादशाहों ने इससे लोगों को जोड़ने, दोस्ती करने और विश्वास जीतने का काम किया. अकबर का नाम खासतौर पर इसमें लिया जाता है. जहांगीर की महफिलों में शराब ज्यादा बहती थी तो शाहजहां फूड डिप्लोमेसी के जरिए ताकत दिखाता था. औरंगजेब का शायद इसमें ज्यादा विश्वास ही नहीं था, लिहाजा वो लोगों को दूर करता गया.

फूड डिप्लोमेसी से अकबर ने जोड़ा तो औरंगजेब ने दूर किया शाहजहां ने दिखाई ताकत