दबंगों ने तोड़े 3 दलित भाइयों के सपने इकलौती बहन की शादी में मचा दिया कोहराम

Bharatpur News : भरतपुर में दबंगों ने तीन दलित भाइयों के सपनों को तोड़ डाला. ये तीन भाई अपनी इकलौती बहन की शादी धूमधाम से करना चाहते थे लेकिन दबंगों को यह रास नहीं आया. उन्होंने बारात पर पथराव कर वहां कोहराम मचा दिया.

दबंगों ने तोड़े 3 दलित भाइयों के सपने इकलौती बहन की शादी में मचा दिया कोहराम
दीपक पुरी. भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में तीन दलित भाई अपनी इकलौती बहन की शादी धूमधाम से करना चाहते थे. लेकिन दबंगों को यह रास नहीं आया. उन्होंने गांव में आई बारात पर हमला कर दिया. इससे बारात में अफरातफरी मच गई. यह पूरा मामला सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में हुआ. दबंगों ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इस घटना को अंजाम दिया. बारात पर हमले के कारण शादी का मजा किरकिरा हो गया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. बारात की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर करीब 100 पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों समेत करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात थे. बारात पर हमले का यह मामला भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके के नौगाया गांव में गुरुवार रात को हुई शादी में हुआ. दुल्हन के बड़े भाई राजवीर सिंह ने बताया कि वह सरकारी टीचर है. उसकी बहन आशा कुमारी तीन भाइयों के बीच में इकलौती है. उन्होंने उसकी शादी धूमधाम से करने का फैसला लिया. बहन का रिश्ता नदबई तहसील के कैलूरी गांव निवासी मनोज के साथ पक्का हुआ था. गांव में अन्य समाजों की दूल्हों की बारातें आती हैं वैसे वे भी अपनी बहन की शादी में करना चाहते थे. बकौल राजवीर हमारे परिवार से गांव के कुछ दबंग लोग रंजिश रखते हैं. बारात आई तो गांव में मच गया गदर, दूल्हा दोस्तों और रिश्तेदारों की बजाय घिर गया पुलिस से, बैंड की जगह बजे लट्ठ दुल्हन के भाई का आरोप, इन दबंगों ने दी थी धमकी इनमें मुंशी पहलवान, पुष्पेंद्र पंडित, भल्लू ठाकुर, देशराज ठाकुर, चंदन ठाकुर, दिलीप पंडित और महावीर ठाकुर प्रमुख है. उन्होंने धमकी दी थी कि तेरी बहन की बारात गांव से होकर नहीं निकाली जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने बारात पर पत्थरबाजी करने और मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. इस पर उसने संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर शादी में सुरक्षा की मांग की थी. पुलिस की सुरक्षा में बारात निकल रही थी उनकी मांग पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई थी लेकिन फिर भी दबंग अपनी कारस्तानी कर गए. बारात में शामिल राजन सिंह ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा में बारात निकल रही थी. उसी दौरान अन्य समाज की कुछ महिलाओं ने बीच में आकर बारात को रोक लिया. उसके बाद गांव के ही कुछ लोग उत्पात मचाने लगे. पुलिस लोगों को रास्ते से हटा रही थी. तभी कुछ लोगों ने एक दीवार को धक्का देकर गिरा दिया. उसके बाद बारात पर पथराव किया गया. Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed