आसाराम दिल की बीमारी के इलाज के लिए आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पहुंचा पुलिस तैनात

Asaram News: उम्रकैद की सजा काट रहे 83 साल के आसाराम को पुलिस की सुरक्षा में महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खोपोली में भर्ती करवाया गया है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को आसाराम को महाराष्ट्र के इस हॉस्पिटल में...

आसाराम दिल की बीमारी के इलाज के लिए आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पहुंचा पुलिस तैनात
मुंबई: आसाराम को कोर्ट से परमिशन के बाद अब महाराष्ट्र में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है. नाबालिग से रेप के मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वयंभू बाबा आसाराम बापू को हृदय के रोग के इलाज के लिए इस हॉस्पिटल में ले जाया गया है. वह अब महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खोपोली में भर्ती है. अस्पताल में रायगढ़ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक 83 साल के आसाराम को पुलिस की सुरक्षा में रात करीब आठ बजे मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर खोपोली लाया गया. आसाराम अगले सात दिन तक यहां अपने इलाज के लिए भर्ती रहेगा. राजस्थान उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को आसाराम को महाराष्ट्र के इस हॉस्पिटल में पुलिस हिरासत में ही इलाज की परमिशन दी थी. उसके साथ जोधपुर पुलिस का एक दल और दो सहायक हैं. राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम को परोल देते हुए कुछ शर्तें लगायी थीं. इनमें से एक थी कि इलाज के दौरान चार पुलिसकर्मी उसके साथ रहेंगे. हालांकि उसके साथ दो सहायकों को आने की भी अनुमति दी गयी थी. आसाराम की सजा कम करने की याचिकाएं खारिज… उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों ही स्वास्थ्य के आधार पर आसाराम की सजा को निलंबित करने की याचिकाएं खारिज कर चुके हैं. आसाराम लंबे समय से रिहाई के लिए जुटा हुआ है पर उसकी बेल अपील को रिजेक्ट कर दिया जाता रहा है. साल 2013 में आसाराम को किया गया था अरेस्ट… आसाराम को सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. उसे अपने आश्रम में एक नाबालिग से रेप के आरोप में इंदौर में गिरफ्तार किया गया था और 2018 में एक विशेष बाल यौन अपराध संरक्षण (POCSO) अदालत ने उसे सजा सुनाई थी. गुजरात की एक अदालत ने जनवरी 2023 में एक महिला अनुयायी से जुड़े एक पुराने यौन शोषण मामले में भी उसे दोषी ठहराया था. इसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट) Tags: Asaram bapu, Asaram newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed