मयूर विहार में 30 साल की लड़की को ससुराल वालों ने छत से फेंका हालत गंभीर
मयूर विहार में 30 साल की लड़की को ससुराल वालों ने छत से फेंका हालत गंभीर
आयोग की ओर से बताया गया कि लड़की के भाई ने अस्पताल से आयोग को वीडियो भी भेजी है, जिसमें वह कह रही है कि उसे उसके ससुराल वालों ने छत से नीचे फेंक दिया था. फिलहाल उसकी हालत काफी नाजुक है. वहीं अब आयोग ने पुलिस को एफआईआर करने के साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान कराने के लिए कहा है.
नई दिल्ली. राजधानी के मयूर विहार में ससुरालीजनों द्वारा बहू को जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर आई कॉल पर लड़की के भाई ने बताया कि उसकी 30 साल की बहन को उसके ससुराल वालों ने सुबह 3 बजे छत से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल लड़की अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. आयोग को जानकारी देते हुए लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें बेटी की ससुराल से फोन आया और कहा गया कि उनकी बेटी सीढ़ियों से गिर गई है और अस्पताल में भर्ती है. जब वे अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां पड़ोसियों ने बताया कि सुबह 3 बजे के आसपास ससुराल वालों ने उनकी बेटी को छत से फेंक दिया है. लड़की के पिता ने आयोग को बताया कि पिछले 3 साल से जबसे बेटी की शादी हुई है, उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. दिल्ली के मयूर विहार में 30 साल की महिला को सुबह 3 बजे उसके ससुराल वालों ने छत से फेंका। उसके भाई ने 181 पे कॉल कर हमको ये विडीओ भेजी है। लड़की की हालत बहुत नाज़ुक है। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ FIR दर्ज करने, अरेस्ट करने और MM के सामने लड़की के बयान करवाने के लिए! pic.twitter.com/XuX6kdsfJf
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 18, 2022
आयोग की ओर से बताया गया कि लड़की के भाई ने अस्पताल से आयोग को वीडियो भी भेजी है, जिसमें वह कह रही है कि उसे उसके ससुराल वालों ने छत से नीचे फेंक दिया था. फिलहाल उसकी हालत काफी नाजुक है. वहीं अब आयोग ने पुलिस को एफआईआर करने के साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान कराने के लिए कहा है. इसके साथ ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी मांगी है. अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं तो उसका कारण भी पूछा है. साथ ही इस पूरे मामले की 20 जून तक एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है.
इस बारे में आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि ससुरालियों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बहुत गंभीर शिकायत मिली है. 30 साल की लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पुलिस को नोटिस भेजा है. लड़की के बयान तुरंत दर्ज होने चाहिए साथ ही इस मामले में मजबूत कदम उठाने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Commission for Women, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 16:24 IST