जस्टिस वर्मा के घर आग लगी या लगाई गई फायर सर्विस खामोशी क्या कह रही जानें

justice Yashwant Varma Cash Row: जज यशवंत वर्मा के घर मिले कैश और आग का रहस्य गहराता जा रहा है. सुप्रीम द्वारा गठित 3 सदस्यीय टीम इसकी जांच कर रही है. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इससे अब संस्पेंस और भी गहराता जा रहा है कि आखिर कैश कांड की हकीकत क्या है?

जस्टिस वर्मा के घर आग लगी या लगाई गई फायर सर्विस खामोशी क्या कह रही जानें