जुबीन मर्डर केस मैनेजर शर्मा ने नशे में तैरने को उकसाया चार्जशीट में दावा
Zubeen Garg Case: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत पर असम पुलिस ने श्यामकानू महंता, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी, अमृतप्रवा महंता पर हत्या का आरोप लगाया है. इस चार्जशीट में कई चौकाने वाले दावे किए गए हैं. मैनेजर शर्मा पर आरोप है कि उसने गर्ग को नशे की हालत में तैरने के लिए उकसाया था.