बेटे-बहू और दो पोतों का कत्ल कैसे आज भी अबुझ पहेली है कोहली मर्डर केस

Kohli Murder Mystery Case: साल 1994 में दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक ऐसी वारदात हुई जिसने राजधानी को दहला दिया था. एक ही परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और शातिर कातिल ने मौके पर कोई सबूत नहीं छोड़ा था. लेकिन कहते हैं ना कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों ना हो, वह कोई न कोई चूक जरूर करता है. इस केस में मृतक की जेब में मिला एक अनजान पर्स जांच का वो टर्निंग पॉइंट बना, जिसने पुलिस को सीधे हत्यारे के दरवाजे तक पहुंचा दिया. पढ़िए इस पुरानी मगर सनसनीखेज क्राइम फाइल की पूरी कहानी. क्यों यह मर्डर आज भी चर्चा में है?

बेटे-बहू और दो पोतों का कत्ल कैसे आज भी अबुझ पहेली है कोहली मर्डर केस