सेना के स्ट्रेटजिक कम्युनिकेशन ने ऑपरेशन सिंदूर को दी पहचान
सेना के स्ट्रेटजिक कम्युनिकेशन ने ऑपरेशन सिंदूर को दी पहचान
OPERATION SINDOOR: जब यह स्ट्राइक को अंजाम दिया जा रहा था, पीएम खुद ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे थे. सेना मुख्यालय के ऑप्स रूम में भी गहमागहमी थी. सीडीएस, तीनों सेना के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार ऑप्स रूम में मौजूद थे. आर्मी हेडक्वाटर के ऑप्स रूम में ऑपरेशन को मॉनिटर करने वाली तस्वीरें भी सेना ने साझा कीं थी. तस्वीरों में साफ देख रहा था कि 1 बजकर 7 मिनट पर सेना प्रमुख बड़े से डिस्प्ले वॉल के सामने खड़े थे. इस वॉल पर कई सारे मॉनिटर में साफ दिख रहा था कि अटैक कैसे अंजाम दिया जा रहा है. जिस तरह का प्लान किया गया था, ऑपरेशन बिल्कुल वैसे ही अंजाम दिया गया. 21 में से जो 9 टार्गेट चुने गए थे, उन्हें महज 23 मिनट में ध्वस्त किया गया.