मामा ने लिखा भांजी ने गाया 100 साल बाद भी हर जुबां पर छाया है ‘जन गण मन’

National Anthem: 27 दिसंबर 1911 को पहली बार कोलकाता में गाया गया ‘जन गण मन’ आज भी हर भारतीय के दिल में गर्व और एकता की भावना जगाता है. इसके बोल रचे नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने और धुन सजाई उनकी भांजी सरला देवी चौधरानी ने.

मामा ने लिखा भांजी ने गाया 100 साल बाद भी हर जुबां पर छाया है ‘जन गण मन’