जीजा के प्यार में पागल थी साली रच डाली अपने ही पति की हत्या की साजिश
जीजा के प्यार में पागल थी साली रच डाली अपने ही पति की हत्या की साजिश
Manali Murder Case: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का का सुभाष मनाली में होटल में मैनेजर था. 31 जुलाई को उसकी हत्या कर दी गई थी. अब मामले में पत्नी और उसके जीजा और दोस्त को अरेस्ट किया गया है.
मनाली. एक बहन का सुहाग उजड़ गया. दूसरी का पति जेल पहुंच गया. हालांकि, इस पूरे हत्याकांड को रेखा ने ही अंजाम दिया था और अपने जीजा के साथ मिलकर इसकी प्लानिंग की थी. दोनों में प्रेम संबंध भी थे. फिलहाल, मनाली पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ही आरोपी जीजा को पुलिस ने अरेस्ट किया था.
दरअसल, मनाली के अलेऊ में 31 जुलाई को शिमला के चौपाल के नेरवा के 32 वर्षीय होटल मैनेजर सुभाष चंद की हत्या कर दी गई थी. सुभाष के साढू राजीव ने अपने दोस्त के साथ उसे मार दिया था. बाद में शव को सेब के बागीचे में डंप कर दिया है.
ब्लाइंड मर्डर की जांच में हुए अहम खुलासे
इस केस में पुलिस ने पहले ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया था. लेकिन जब जांच आगे बढ़ाई तो अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि पत्नी रेखा के उसके जीजा के साथ नाजायज सबन्ध थे. दोनों ने सुभाष को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और अपने दोस्त बीरबल को भी शामिल कर लिया. तीनों ने मिलकर प्लान बनाया और फिर इस ब्लाइंड मर्डर को अंजाम दिया.
जीजा साली में थे प्रेम संबंध-एसपी
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने ब्लाइंड मर्डर मामले से पर्दा उठाते हुए कहा कि पत्नी के नाजायज सबन्ध पति की हत्या का कारण बने. रेखा ने प्रेमी और दोस्त संग मिलकर साजिश रची. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को देर रात इस ब्लाइंड मर्डर की सूचना पुलिस को मिली थी. हत्यारों ने सबूत के नाम पर कुछ नहीं छोड़ा था. मामले को सुलझाने के लिए कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो कुछ सुराग हाथ लगे. सुभाष के फोन सहित प्रेमी और प्रेमिका में हुई बातचीत से भी कुछ मदद मिली. अब प्रेमिका सहित प्रेमी और दोस्त को अरेस्ट कर लिया गया है.
क्या है मामला
1 अगस्त को पुलिस ने मर्डर के केस में एफआईआर दर्ज की थी. आरोपियों में राजीव कुमार (32) पुत्र अमर सिंह निवासी बजाथल नेरवा (शिमला) तथा बीरबल (32) पुत्र मोहन सिंह निवासी रोलिंग, पधर (मण्डी) को अरेस्ट किया गया है. इसके बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ और अब पत्नी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों ने बेसबॉल के डंडे से सुभाष की हत्या की थी और फिर शव को सेब के बागीचे में डंप कर दिया.
Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh Landslide, Himachal pradesh news, Kullu Manali News, Kullu News, Kullu Police, Shimla News, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 09:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed