BSP से कांग्रेस में आये 6 MLAs को सता रही टिकट की चिंता मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने किया खुलासा

मंत्री राजेन्द्र गुढा का छलका दर्द: बसपा से कांग्रेस (BSP to Congress) में शामिल हुये विधायक अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिये टिकट को लेकर परेशान होने लग गये हैं. बसपा से कांग्रेस में आकर मंत्री बने राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) का कहना है कि साथी विधायक टिकट को लेकर आशंकित हैं. पार्टी में शामिल होते समय उनसे जो वादे किये गये थे वे पूरे नहीं होने से अविश्वास और बढ़ गया है. पढ़ें और क्या कहा गुढ़ा ने.

BSP से कांग्रेस में आये 6 MLAs को सता रही टिकट की चिंता मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने किया खुलासा
हाइलाइट्सबसपा से कांग्रेस में शामिल हुये 6 में से 4 विधायकों को मिल चुके हैं पदबसपा से आये दो विधायकों को अभी तक सरकार में भागीदारी नहीं मिल पाई है जयपुर. बसपा से कांग्रेस (BSP to Congress) में शामिल हुये छह विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिये टिकट की चिंता सताने लगी है. इस बात का खुलासा खुद राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने किया है. गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुये कहा कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायक टिकट को लेकर आशंकित हैं. पार्टी में शामिल होते समय उनसे जो कमिटमेंट किये गये थे वे पूरे नहीं होने से अविश्वास और बढ़ गया है. टिकट को लेकर साथी विधायकों का कॉन्फिडेंस कम हो रहा है. राजेन्द्र गुढ़ा ने भी पिछला विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था. बाद में उनकी अगुवाई में ही बसपा से जीते सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये थे. गुढा ने कहा कि विलय के वक्त मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं से बातचीत हुई थी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात करवाने को कहा गया था. लेकिन वह कमिटमेंट भी पूरा नहीं हो पाया. गुढा बोले कमिटमेंट पूरे नहीं हुए तो सोचना पड़ेगा मंत्री गुढा यहीं नहीं थमे और बोले अगर कमिटमेंट पूरे नहीं हुए तो सोचना पड़ेगा. सभी साथी इस बात से चिंतित हैं. गुढा ने कहा कि पिछली बार तीन मंत्री और तीन संसदीय सचिव बने थे. इस बार वह नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के एटीट्यूड को लेकर भी विधायकों में नाराजगी है. इन लोगों को कांग्रेस में लाने के लिए मैंने तैयार किया था. चार विधायकों को पद मिल चुके हैं उल्लेखनीय है कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुये छह विधायकों में से गहलोत सरकार ने राजेन्द्र गुढा को राज्य मंत्री के पद से नवाजा था. तीन अन्य विधायकों को राजनीतिक निुयक्तियां दी गई हैं. इनमें जोगिन्दर सिंह अवाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष, लाखन सिंह मीणा को डांग विकास बोर्ड का अध्यक्ष और दीपचन्द खैरिया को किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. दो विधायकों को कोई पद नहीं मिला है बसपा से कांग्रेस में आये छह में से दो विधायकों को अभी तक कोई पद नहीं मिल पाया है. इनमें वाजिब अली और संदीप यादव बिना किसी पद के बैठे हैं. इससे इन विधायकों में नाराजगी भी बताई जा रही है. अब चूंकि विधानसभा चुनाव के लिये ज्यादा वक्त नहीं बचा है. अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बसपा विधायकों को टिकट को लेकर चिंता होने लगी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Government, BSP MLA, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 12:44 IST