विपक्ष के हंगामे से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हुए नाराज सांसदों को दी कड़ी चेतावनी

संसद के मानसून सत्र में लगातार विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन सुचारु रूप से नहीं चल रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा मे विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

विपक्ष के हंगामे से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हुए नाराज सांसदों को दी कड़ी चेतावनी
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में लगातार विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन सुचारु रूप से नहीं चल रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा मे विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष के इस व्यवहार से आज आहत दिखे. उन्होंने हंगामे को अशोभनीय बताया और कहा की यह स्थिति लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं  है. उन्होंने सदस्यों से कहा की सदन की नियम-प्रक्रियाएं सदस्यों ने ही बनाई हैं, ऐसे मे सदन सुचारु रूप से चले ये सभी का दायित्व है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं को चेताते हुए कहा की नियमों में लिखा है सदस्य वेल में तख्तियां लेकर नहीं आएं, आप अपने ही बनाए नियमों की पालना नहीं कर रहे. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को कड़ी चेतावनी दी और कहा की यदि आप नहीं माने तो मुझे नियमों की पालना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा की संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चर्चा करें, प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय करें, आपका हंगामा जनप्रतिनिधि के तौर पर उचित नहीं है. बता दें कि विपक्ष लगातार महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना पर सदन मे चर्चा की मांग कर रहा है. हर दिन सदन मे विपक्ष इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लेकर सदन को करवाही बाधित कर रही है. पिछले दिनों लोकसभा मे इसी हंगामे की वजह से स्पीकर ने कांग्रेस पर बड़ी करवाई करते हुए पार्टी के चार सांसदों को निलंबित कर दिया था. वहीं इसी तरह की करवाई राज्यसभा मे भी की गयी. राज्यसभा मे कल 19 विपक्षी सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lok sabha Speaker Om Birla, Monsoon Session of ParliamentFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 12:43 IST