PM मोदी ने चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा इस मौके पर फिर जागा फोटोग्रॉफी का शौक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा. इस मौके पर मोदी अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए. शनिवार को अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को केएनपी के एक विशेष बाड़े में छोड़ दिया. चीते धीरे-धीरे पिंजड़ों से बाहर आते दिखे. 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था.

PM मोदी ने चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा इस मौके पर फिर जागा फोटोग्रॉफी का शौक