क्या SIR में आपसे BLO मांग सकता है OTP चुनाव आयोग ने बताई सच्चाई
ECI और CEO West Bengal ने स्पष्ट किया कि SIR या वोटर लिस्ट सुधार में OTP नहीं मांगा जाता. OTP मांगने वाले फ़र्ज़ी हैं. शिकायत के लिए WhatsApp, फोन या ईमेल का उपयोग करें. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कई मामले सामने आए थे जहां पर कुछ लोग फर्जी BLO बनकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि उन्हें मोबाइल पर आया ओटीपी शेयर करें.