जन्नत से सुंदर भारत वो इलाका जिसे 77 सालों से दबाए बैठा पाकिस्तान ये है POK

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की नृशंस वारदात के बाद भारत में मांग जोर पकड़ रही है कि समय आ गया है कि भारत वो जन्नत जैसा इलाका पाकिस्तान से वापस छीन लिया जाए, जिसे पीओके यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है. जो 1948 में पाकिस्तान ने भारत पर कबाइली हमले के बाद दबा लिया.

जन्नत से सुंदर भारत वो इलाका जिसे 77 सालों से दबाए बैठा पाकिस्तान ये है POK