अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में खादी ने लोगों को खूब लुभाया बिक्री का बना रिकार्ड

प्रगति मैदान में संपन्‍न हुए अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में इस बार खादी ने जमकर लोगों को लुभाया. यही वजह रही कि खादी की 12.06 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई. इतना ही नहीं उद्यमियों को विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति के ऑर्डर प्राप्त हुए, जो भविष्य में उनके उत्पादों के मार्केटिंग के लिए लाभकारी होंगे.

अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में खादी ने लोगों को खूब लुभाया बिक्री का बना रिकार्ड
नई दिल्‍ली. प्रगति मैदान में संपन्‍न हुए अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में इस बार खादी ने जमकर लोगों को लुभाया. यही वजह रही कि खादी की 12.06 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई. इतना ही नहीं उद्यमियों को विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति के ऑर्डर प्राप्त हुए, जो भविष्य में उनके उत्पादों के मार्केटिंग के लिए लाभकारी होंगे. खादी लोगों पसंदीदा बनती जा रही है. प्रगति मैदान में खादी इंडिया पैवेलियन में प्रदर्शित प्रीमियम खादी वस्त्रों, ग्रामीण परिवेश में खादी कारीगरों द्वारा उत्पादित ग्राम उद्योग उत्पादों, पश्चिम बंगाल की मलमल खादी, जम्मू और कश्मीर की पश्मीना, गुजरात से पटोला रेशम, बनारसी रेशम, भागलपुरी रेशम, पंजाब की फुलकारी, आंध्र प्रदेश की कलमकारी और कई अन्य प्रकार के सूती, रेशम और ऊनी उत्पादों को खूब पसंद किया गया. गांधीजी के सपनों की खादी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के साथ, केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी कारीगरों और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और व्यापार मेले में भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को बड़ी राहत, NGT के 50 करोड़ के जुर्माने के आदेश पर लगाई रोक Delhi News: राजधानी में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट पर HC सख्त, कहा- कार्रवाई करे दिल्ली पुलिस DU PG Admission 2022: डीयू के पीजी कोर्सेज में चाहिए एडमिशन, तो यहां देख लें पूरा शेड्यूल श्रद्धा वालकर मर्डर: आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से हमला UP By Election: रामपुर की सियासत में नकवी लगा रहे 'खिचड़ी पंचायत', जानें इसके मायने  दिल्‍ली: इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम की धमकी निकली गलत, पुलिस ने आनन-फानन में खाली कराया स्‍कूल अरविंद केजरीवाल ने जनता का विश्वास खो दिया, भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह: शिवराज सिंह Trilokpuri Murder: बहू पर गलत निगाह रखता था, बेटे ने चाकू मारा... पति के 22 टुकड़े करने की आरोपी महिला का कबूलनामा Trilokpuri Murder: रात भर लाश से बहने दिया खून, फिर अगले दिन किए टुकड़े... जानें त्रिलोकपुरी मर्डर केस से जुड़ी 5 बड़ी बातें DU Admission 2022: डीयू कल जारी करेगा NCWEB की 5वीं लिस्ट, इस तारीख तक भरनी होगी फीस Exclusive: श्रद्धा के 'कातिल' आफताब पूनावाला का कितने घंटे चलेगा नार्को टेस्ट? डॉक्टर ने बताया पूरा प्रोसेस राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने हाथों से तैयार किए हुए बेहतरीन खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 के हॉल नंबर 3 में ‘खादी इंडिया पैवेलियन’स्थापित किया था. आयोग ने खादी इंडिया पवेलियन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल” की सोच को प्रासंगिक बनाया. मेले में केवीआईसी द्वारा स्थापित ‘खादी इंडिया’ पवेलियन का दौरा कई गणमान्य व्यक्तियों, राजनयिकों/दूतावासों के राजदूत, संसद सदस्यों के अलावा लाखों दर्शकों ने किया. इस ‘खादी इंडिया पवेलियन’ के थीम पवेलियन में महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ‘सेल्फी प्वाइंट’ भी सभी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहा. देश की शिल्पकारी, सांस्कृतिक विविधता,पारंपरिक शिल्प के साथ 200 से अधिक स्टाल की विशाल भागीदारी के माध्यम से खादी कारीगरों/उद्यमियों और लघु उद्योगों के प्रतिनिधियों को भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में खादी प्रेमियों से मिलने और ग्राहकों की रुचि जानने का अवसर मिला. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: KhadiFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 19:55 IST