SSP बने फरियादी और देर रात को पहुंच गए PSफिर देखने वाली थी पुलिसवालों की हालत

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार देर रात शहर में निकले. उन्होंने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे का निरीक्षण किया. इस दौरान कई थानों में वह खुद फरियादी बनकर पहुंचे तो कईयों ने उनको पहचाना ही नहीं. कईयों ने जब पहचान लिया तो उनकी स्थिति असहज हो गई.

SSP बने फरियादी और देर रात को पहुंच गए PSफिर देखने वाली थी पुलिसवालों की हालत
हाइलाइट्स अचानक फरियादी बनकर थानों में पहुंच गए मुजफ्फरपुर के एसएसपी. एसएसपी राकेश के अचानक पहुंचने पर कई थानों में मच गया हड़कंप. प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के कई थानों में देर रात अचानक हड़कंप मच गया. दरअसल, जिले के एसएसपी राकेश कुमार रात्रि गश्ती का जायजा लेने के लिए अचानक सिविल ड्रेस में फरियादी बनकर कई थानों में पहुंच गये. शहरी क्षेत्र के नगर थाना से शुरू कर एसएसपी राकेश कुमार ने ब्रह्मपुरा, कांटी कथैया, जैतपुर, मीनापुर, सिवाईपट्टी थाना सहित 12 थानों का निरीक्षण किया, सिविल ड्रेस में सिविल गाड़ी से एसएसपी में करीब 4 घंटे तक जिले के कई थानों का दौरा किया और रात्रि गश्ती की स्थिति और पुलिसिंग को देखा. एसएसपी राकेश कुमार सबसे पहले नगर थाना पहुंचे, करीब 01 बजे रात को थाना के बाहर ही बॉडीगार्ड को रोककर सिविल ड्रेस में पहुंचे एसएसपी को किसी ने नहीं पहचाना. फिर थोड़ी देर में ओडी अधिकारी ने उन्हें पहचान लिया और फिर उन्हें सैल्यूट किया. वहां उन्हें सभी ड्यूटी पर तैनात मिले. इसके बाद एसएसपी ब्रह्मपुरा थाना पर फरियादी बनकर पहुंचे. इसी तरह बॉडीगार्ड को थाना के बाहर ही छोड़कर फरियादी बनकर कई थानों में घुसे. ओडी अधिकारी से बातचीत की. दो थाने में ओडी अधिकारी ने उन्हें नहीं पहचाना. थाने में ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी किसी फरियादी से किस लहजे में बात करते हैं, आमजन से उनका व्यवहार कैसा है, इसे परखा. एसएसपी रात करीब डेढ़ बजे वह ब्रह्मपुरा थाने में पहुंचे. एसएसपी राकेश कुमार ने ओडी ड्यूटी के अलावा गश्त का हाल देखने के बाद महिला हेल्प डेस्क रात में कितना सजग है, इसकी स्थिति भी देखी. थानों का हर पहलुओं से निरीक्षण किया. इसमें कई जगहों पर कोताही और लापरवाही सामने आई. रात में एसएसपी जब निकले तो कई जगहों पर गश्ती दल लापरवाह हालत में कोने में दुबके हुए मिले. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय से ही निर्देश जारी किया गया है कि रात में हर सीनियर अधिकारी गश्त और थाने का हाल जानने निकलें. मुख्यालय के निर्देश पर एसएसपी सादे लिबास में निकल रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि लापरवाही को लेकर संबंधित थानेदार और ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा. सभी अधिकारियों की आमजनों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तत्परता के साथ काम करना है. Tags: Bihar News, Bihar police, Muzaffarpur ka newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed