अंबरनाथ-अकोट में कांग्रेस-AIMIM से गठबंधन पर फडणवीस का एक्शन मोड पार्टी लाइन तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज
Maharashtra Election News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की स्थानीय इकाइयों को कांग्रेस और AIMIM के साथ नगर निगम चुनावों के बाद हुए गठबंधनों को तत्काल समाप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए दोषी नेताओं पर कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं कांग्रेस ने अंबरनाथ में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले नेता को पार्टी से निकाल दिया है. वहीं ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी से इस तरह के किसी भी गठबंधन से इनकार किया है.