कर्नाटक: टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े जाने पर विवाद कांग्रेस ने विश्व हिंदू परिषद पर लगाया आरोप

DK Shivakumar, Congress, Karnataka, Bengaluru,Tipu Sultan: कांग्रेस ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाई थी. इसी क्रम में हडसन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीपू सुल्तान के भी पोस्टर कई जगह पर लगाए थे. सुबह जब कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो टीपू सुल्तान के पोस्टर फटे हुए मिले.

कर्नाटक: टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े जाने पर विवाद कांग्रेस ने विश्व हिंदू परिषद पर लगाया आरोप
नई दिल्ली: भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष (75th Independence Day) पूरे होने का जश्न मना रहा है. पूरे देश में इस समय हर्षोल्लास का माहौल है, जगह जगह झाकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस (Karnatak Congress) भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. कांग्रेस ने राज्य में फ्रीडम मार्च निकालने का ऐलान किया है हालांकि उसके मार्च से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने हडसन सर्किल में शनिवार रात को टीपू सुल्तान के पोस्टर (Tipu Sultan Poster) लगाए थे जिन्हें अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया. इस घटना के बाद राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ( DK Shivakumar) ने घटना स्थल का दौरा किया और घटना को लेकर दुख भी जताया. उन्होंने कहा कि कोई राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन्होंने ने भी ये हरकत की है वे कांग्रेस के स्वतंत्रता मार्च को पचा नहीं पा रहे हैं. Bengaluru | Someone is trying to create disturbance in the state. They are not able to digest Congress’ Freedom March’: Karnataka Congress Chief DK Shivakumar on a poster featuring Tipu Sultan torn by miscreants pic.twitter.com/F7OXuFxk97 — ANI (@ANI) August 14, 2022 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजनीतिक दल अपनी अपनी तरह से आजादी का जश्न मना रहे हैं. कांग्रेस ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाई थी. इसी क्रम में हडसन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीपू सुल्तान के भी पोस्टर कई जगह पर लगाए थे. सुबह जब कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो टीपू सुल्तान के पोस्टर फटे हुए मिले. घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पहुंचे और उन्होंने हालात का जयजा लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि लोग राज्य में अशांति पैदा करने की कोशशि कर रहा है. टीपू सुल्तान के पोस्टर किसने फाड़े यह पूरी तरह से साफ नहीं लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को इस बात पर ऐतराज था कि आजादी के मौके पर देशभक्तों के बजाय टीपू सुल्तान के पोस्टर क्यों लगाए गए. कांग्रेस ने इस घटना के पीछे विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के होने की आशंका जताई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 75th Independence Day, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Congress, DK Shivakumar, KarnatakaFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 15:53 IST