पंजाब चुनाव अपडेट: तीन और अहम सीट कांग्रेस के पाले में जानें किस सीट पर कौन
पंजाब चुनाव अपडेट: तीन और अहम सीट कांग्रेस के पाले में जानें किस सीट पर कौन
Punjab Loksabha chunav 2024 result: पंजाब में मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में अपना मन बनाया है, यह नतीजों से साफ दिख रहा है. चारकोणीय चुनावी दंगल में 13 सीटों पर लड़ीं पार्टियों में कांग्रेस अधिकांश सीटों पर जीत रही है. फिरोजपुर, गुरदासपुर और अमृतसर से....
Punjab Election News Update: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में कांग्रेस के पाले में एक के बाद एक सीटें आ रही हैं. हालिया नतीजों में फिरोजपुर से जीते कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया, गुरदासपुर से कांग्रेसी प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जीत हासिल की. अमृतसर से कांग्रेस के गुरजीत औजला तीसरी बार जीत गए हैं.
फिरोजपुर से जीत का परचम लहराने वाले शेर सिंह घुबाया ने फिरोजपुर से आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह काका बराड़ को 3,242 वोटों से हराया है. उन्होंने भाजपा के गुरमीत सिंह सोढ़ी को भी चित कर दिया है हालांकि घुबाया को 2,66,626 वोट मिले हैं. जबकि आप के जगदीप सिंह काका बराड़ को 2,63,384 वोट मिले हैं. घुबाया 2009 और 2014 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर फिरोजपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे. अकाली दल से अलग होने के बाद उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव फिरोजपुर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा, लेकिन अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से हार गए.
गुरदासपुर से जीत हासिल करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 333742 के साथ जीत की हासिल है. आप के अमनशेर सिंह शेरी कलसी के पास 268081वोट, बीजेपी के दिनेश सिंह बब्बू के पास 267108, डॉ. दलजीत सिंह चीमा जोकि अकाली दल से हैं, ने 83341 वोट हासिल किए. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को मजाक करने वाली नहीं, बल्कि काम करने वाली सरकार चाहिए.
अमृतसर से कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला 40,146 वोटों से जीते हैं. उन्होंने आप के कुलदीप सिंह धालीवाल और भाजपा के तरणजीत सिंह संधू को हराया है. वह तीसरी बार सांसद बने हैं. इस सीट पर भाजपा दूसरे और AAP तीसरे स्थान पर रही है. उन्हें 125847 वोट मिले हैं. बीजेपी के तरनजीत संधु को 109843 वोट, आम आदमी पार्टी के कुलदीप सिंह धारीवाल को 105462 वोट और एसडी के अनिल जोशी को 76766 वोट हासिल हुए हैं
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 18:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed