VIDEO: तीसरी क्लास का बॉबी पढ़ाता है 10वीं के छात्रों को छोटे खान सर के नाम से मशहूर

Bihar News: मसौढ़ी के नदवा चपौर गांव में ऐसी प्रतिभा देखने को मिली है जिसे देखकर हर कोई अचंभित है. क्लास तीसरी में पढ़ने वाला बॉबी राज आज दसवीं तक के छात्रों को पढ़ाने में सक्षम है. सबसे पहले तो गांव के लोगों को हैरत हुई, अब इस प्रतिभा के बारे में जो भी जान रहा है वह आश्चर्यचकित हो जा रहा है.

VIDEO: तीसरी क्लास का बॉबी पढ़ाता है 10वीं  के छात्रों को छोटे खान सर के नाम से मशहूर
हाइलाइट्सनालंदा के सोनू के बाद चर्चा में मसौढ़ी का बॉबी.'मैथमेटिक्स का मैजिशियन' नाम से मशहूर बॉबी.जुबान पर मैथ के फॉर्मूले, चटपट हल करते सवाल. पटना. पहले पांचवी क्लास में पढ़ने वाले नालंदा के सोनू ने बिहार की प्रतिभा का लोहा मनवाया. अब पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत चपौर गांव के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बॉबी ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. बॉबी को मैथमेटिक्स का फॉर्मूला ऐसा कंठस्थ है कि लोग दांतों तले अपनी उंगली दबा लेने को मजबूर हो जाते हैं. बॉबी को गणित का जादूगर कहा जा रहा है. इसकी प्रतिभा की चमक अब इतनी फैल रही है कि बॉबी की मैथमेटिक्स के मैजिसियन की जिंदगी का फॉर्मूला ही बदल दिया है. दरअसल, बॉबी पढ़ता तो तीसरी क्लास में है, लेकिन दसवीं तक की फॉर्मूला आसानी से लिख देता है. इतना ही नहीं गणित का कठिन से कठिन प्रश्न भी सॉल्व कर देता है. सबसे खास बात यह है कि अपनी प्रतिभा को वह स्वयं तक ही सीमित नहीं रखता है, बल्कि अपने से बड़े और ऊंची कक्षा के छात्रों को भी बताता है, पढ़ाता है और उनको फॉर्मूला याद करवाता है. बॉबी से पढ़नेवाले छात्र भी गर्व से यह कहते हैं कि ये हमारे शिक्षक हैं जो मैथ के फार्मूलों को चुटकियों में बता देते हैं. बच्चे कहते हैं- हम इनसे सरलता से सीख लेते हैं. हमें यह नहीं लगता है कि यह बच्चा हमें पढ़ा रहा है, बल्कि हमें यह लगता है कि शिक्षा सबसे ऊंचा होता है और शिक्षा देने वाले गुरु कहलाते हैं, तो यह हमारे गुरु हैं और हमें पढ़ा रहे हैं. बॉबी के पिता राजकुमार महतो पेशे से वित्त रहित शिक्षक हैं और अपना स्कूल बॉबी के नाम से चलाते हैं. यहां हॉस्टल की व्यवस्था रखे हुए हैं, जिसमें हर एक बच्चा इनसे और इनके बच्चे बॉबी से पढ़कर आगे बढ़ रहा है. बॉबी से मिलनेवाला हर आम और खास लोग यह महसूस करते हैं कि मैथमेटिक्स तो बॉबी की उंगलियों में समाहित है और हर फॉर्मूला कॉपी में हर सवाल का हल निकाल देती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Danapur news, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 16:53 IST