IIT NIT नहीं यहां से पढ़कर क्रैक किया UPSC अब सुर्खियों में क्यों है यह IAS

UPSC IAS Story: अक्सर देखा गया है कि आईएएस, आईपीएस ऑफिसर अपने कामों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कोई अपने कामों, तो कोई अपने कारनामों की वजह से चर्चाओं में होते हैं. ऐसे ही अपने कारनामों की वजह से यूपी के फतेहपुर जिले की DM और कलेक्टर सुर्खियों में हैं.

IIT NIT नहीं यहां से पढ़कर क्रैक किया UPSC अब सुर्खियों में क्यों है यह IAS
IAS Story: आईएएस, आईपीएस और पीसीएस ऑफिसर अपने काम करने के तरीकों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. कोई अच्छे कामों को लेकर, तो कोई अपने पॉवर का अपने हिसाब से इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं. ऐसे ही एक कारनामा फतेहपुर जिले की डीएम सी इंदुमती (IAS C. Indhumathy) का है. उन्होंने एक फरियादी को थप्पड़ मार दिया. डीएम जब डूडा कार्यालय का निरीक्षण कर रही थीं, तभी एक फरियादी भी वहां पहुंच गया. जब वह आगे बढ़ने लगा तो डीएम को हल्का धक्का लगा. इस पर डीएम भड़क गईं और उन्होंने फरियादी को थप्पड़ मार दिया. DM के निरीक्षण मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई है. थप्पड़ खाने वाले शख्स अतुल शुक्ला पर भी FIR दर्ज की गई है. धारा 352 के तहत अतुल शुक्ला पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 352 धारा गंभीर उकसावे, हमले या आपराधिक बल से जुड़ी है. अतुल शुक्ला नाम का यह शख्स बांदा का रहने वाला है. इसके खिलाफ गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ करने के मामले में भी FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही लवलेश, अभिषेक, आशुतोष पर भी FIR दर्ज की गई है. यह FIR दिनेश चंद्र सोनी व सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने दर्ज कराई है है. दोनों FIR फतेहपुर के थाना कोतवाली में दर्ज की गई है. 5वीं प्रयास में बनीं IAS Officer IAS Officer सी. इंदुमती (IAS C. Indhumathy) वर्ष 2012 की यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में 151वां रैंक हासिल की हैं. वह तमिलनाडु के मदुरै जिले के एक छोटे से गांव पूलमपट्टी की रहने वाली हैं. वह पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा वर्ष 2007 में दी थी. इसके बाद से ही उनका मिशन IAS Officer बनने का जारी रहा. वह इस परीक्षा में कई बार असफल रहीं लेकिन किसी भी लेवल पर हतोत्साहित नहीं हुई और शायद यही कारण था कि वह अपने पांचवें प्रयास में 151वीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं. यहां से की इंजीनियरिंग की पढ़ाई  तमिलनाडु के मदुरै से ताल्लुक रखने वाली IAS ऑफिसर सी. इंदुमती ने शहर के पोनमेनी में जीवन स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2006 में के.एल.एन. कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग (ईईई) की पढ़ाई पूरी की. तब से उनकी नज़र सिविल सेवा पर थी और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्होंने पांच साल की गहन तैयारी, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और रणनीतिक दृष्टिकोण से इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रही हैं. उनके पिता, आर. चंद्रमोहन, शहर में अन्ना बस स्टैंड के पास एक छोटा सा होटल चलाते थे और उनकी मां सी. पांडियाम्मल एक गृहिणी हैं. पहले भी फतेहपुर में रह चुकी है CDO यूपी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अनुसार IAS सी. इंदुमती (IAS C. Indhumathy) की पहली पोस्टिंग टिस्ट्रिक ट्रेनिंग के तौर पर बरेली में हुई थी. इसके बाद वह सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद रही. इंदुमती पहले भी फतेहपुर में CDO यानी चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर काम कर चुकी हैं. वह यूपी में कई विभागों में अहम पद रही हैं. इसके बाद उन्हें वर्ष 2023 में फतेहपुर जिले की कमान मिली है. Tags: IAS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 08:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed