इंडिया को मिलेगा बहुमत तो खड़गे बनेंगे PM कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग शनिवार को खत्म हो जाएगी. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज18 से खास बातचीत की है. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि बहुमत मिलने की स्थिति में अगले पीएम का फैसला इंडिया गठबंधन के सभी दल मिलकर करेंगे.

इंडिया को मिलेगा बहुमत तो खड़गे बनेंगे PM कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. न्यूज18 इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में खड़गे ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और मायावती जैसे नेताओं के दलों को चुनाव बाद इंडिया गठबंधन में शामिल करने का फैसला सहयोगी दलों से बातचीत कर लिया जाएगा. खुद के पीएम बनने से जुड़े सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि प्रधानमंत्री पद का फैसला सभी दल चर्चा करके के लेंगे. पढ़िए खड़गे से बातचीत के अंश… सवाल: शनिवार को अंतिम चरण का मतदान है, अभी परिणामों में चार दिन बाकी है. आपने उससे पहले ही शनिवार को ही इंडिया गठबंधन की बैठक बुला ली, इसकी वजह क्या है? आपको 4 जून के परिणामों के बारे में क्या उम्मीदें हैं? कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी? जवाब: धन्यवाद, मीटिंग की वजह है कि पिछले चुनावों में जो कमियां हुई थी वो ना हों और एक दूसरे से सीखने के लिए हमने बैठक बुलाई है. इसमें विपक्षी दलों के नेता एक साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे. रही बात सीटों की तो हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि मोदी सरकार नहीं बनेगी, हमारा गठबंधन बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. सवाल: अगर इंडिया गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलता है, तो क्या आप चाहेंगे कि मायावती, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता भी इंडिया गठबंधन में साथ आ जाएं? जवाब: देखिए ये परिणामों के बाद की बात है, और ये फैसला गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं से बात करके ही लूंगा, गठबंधन में हैं तो सबसे राय लेंगे तभी कोई फैसला लेंगे. सवाल: अगर इंडिया गठबंधन में सभी दल आपके नाम पर राजी होते हैं तो क्या आप प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं? जवाब: राजनीति में वन साइड लव नहीं हो सकता, मैं बोलूं कि मैं ही बनूंगा ये संभव नहीं है क्योंकि फैसला मिलकर लेंगे, सभी लोग जो कहेंगे वही फैसला होगा. हमारी पार्टी और सभी दल मिलकर नेता चुनेंगे. सवाल: प्रधानमंत्री मोदी आज कन्याकुमारी में ध्यान लगा रहे हैं लेकिन इससे विपक्ष का ध्यान क्यों भंग हो रहा है? जवाब: पीएम सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ध्यान कर रहे हैं, आप बताओ कौन नेता है जो 10 मीडिया चैनल लेकर ध्यान करता है, स्वामी विवेकानंद हो या परमहंस हो क्या वो ऐसे करते थे. अपना खुद का प्रचार कर रहे हैं और देश का इससे नुकसान हो रहा, पब्लिक के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं, कार हेलीकॉप्टर से लेकर पुलिस तक का खर्चा अपने ऊपर कर रहे हैं, आखिर इसकी क्या आवश्यकता थी, मोदी जी ये सब छोड़िए और घर पर बैठिए अब. सवाल: अध्यक्ष जी, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 4 जून के बाद देश में 6 महीने के लिए राजनीतिक भूचाल आएगा!! इसे आप कैसे देखते हैं? जवाब: ये तो उन्हें ही पता होगा, वो हमेशा ऐसे ही बात कर रहे हैं, उनकी आदत है झूठ बोलने की, वो ऐसे करते रहते हैं ताकि माहौल बना रहे. सवाल: चुनाव आयोग की भूमिका पर विपक्ष सवाल उठाता रहा है, परिणाम अभी आने हैं ऐसे में आप और आपके सहयोगी चुनाव आयोग को लेकर क्या कहेंगे? जवाब: चुनाव आयोग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, हमने पहले ही चिट्ठी लिखी है कि उसी दिन आखिर क्यों आंकड़े जारी नहीं करते, कंप्यूटर का क्या फायदा है, वो गलत बोलते हैं. 17 C फॉर्म से कुछ देर में पता चल जाता है लेकिन ये लोग मशीनरी के बाद भी ये सब कर रहे हैं. सवाल: BJP को इतना आत्मविश्वास है कि नतीजों से पहले ही पीएम मोदी के तीसरी शपथ की तैयारियां तेज हो चुकी हैं, कहा जा रहा है चूंकि PM मोदी 13 & 14 जून को इटली में जी-7 मीटिंग का आमंत्रण पहले ही स्वीकार कर चुके हैं, ऐसे में 10 जून से पहले शपथ की तैयारियां हो रही हैं? जवाब: ये उनकी इच्छा है, लोगों की इच्छा तो नहीं है उन्हें इलेक्ट करने की. हर आदमी की इच्छा होती है कुछ करने की लेकिन जनता ने उन्हें नहीं चुना है, मोदी जी सत्ता में आने वाले नहीं है. इसलिए खूब तैयारी करें लेकिन कुछ होगा नहीं. सवाल: कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से गुजरता है? लेकिन UP और उत्तराखंड की 85 सीटों में कांग्रेस को राजनीतिक पंडित सिर्फ 2 या 3 सीट दे रहे हैं? आपका क्या मानना है? जवाब: UP और उत्तराखंड बहुत महत्वपूर्ण है, वहां हमारा गठबंधन 50% सीटें जीत रहा है, उत्तराखंड में भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा. महाराष्ट्र और बिहार में भी हमारा बहुत बेहतर प्रदर्शन होने वाला है. वहां से हमको काफी उम्मीदें है. हिमाचल में बड़ा बदलाव होगा और हम काफी सीटें जीतेंगे. हिंदी पट्टी में हमें काफी सफलता मिलेगी. सवाल: चुनाव के परिणाम जो भी हो लेकिन क्या ये गठबंधन चुनावों के बाद भी मजबूत रहेगा क्योंकि दिल्ली जैसे ही कई राज्यों विधानसभा चुनाव है और वहां सत्ताधारी पार्टी से आपका मुकाबला है? जवाब: देखिए गठान्धन पर फैसला चुनाव के बाद लेंगे कि क्या करना है, अभी सिर्फ सरकार बनाने पर जोर है और परिणामों के लिए हम तैयार है. सवाल: एक साल एक पीएम के फॉर्मूला को आप लोग आगे लेकर जाएंगे? जवाब: देखिए ये सब मोदी जी की फैलाई अफवाह है, हम क्यों इस फार्मूले को अपनाएंगे. 2004 से 2014 तक हमारे गठबंधन की सरकार थी? हमने कितने पीएम बदले थे? हम स्थिर सरकार देने जा रहे हैं और ये फॉर्मूला कोरी बकवास है. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed