कई राज्यों में बिजली कटौती की आशंका बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो लगी रोक
कई राज्यों में बिजली कटौती की आशंका बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो लगी रोक
मिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, मिजोरम, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ को 19 अगस्त से बिजली एक्सचेंजों पर व्यापार करने से रोक दिया गया है. इन राज्यों में बिजली कटौती की आशंका बढ़ गई है.
हाइलाइट्सदेश के कई राज्यों ने नहीं किया बकाया राशि का भुगतान नए नियमों के कारण राज्यों पर लगी रोक कई राज्यों में बिजली कटौती का मंडराया खतरा
नई दिल्ली. तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, मिजोरम, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ को 19 अगस्त से बिजली एक्सचेंजों पर व्यापार करने से रोक दिया गया है. इन राज्यों में बिजली कटौती की आशंका बढ़ गई है. यह कदम बिजली मंत्रालय (Ministry of Power) द्वारा डिस्कॉम और जेनकोस द्वारा बकाया भुगतान न करने के लिए बनाए गए नियमों का परिणाम है. नए लेट पेमेंट सरचार्ज (LPS) नियमों के तहत यह कदम उठाया गया है जो 19 अगस्त से लागू होगा.
सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि इन राज्यों को पावर एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर खरीदने और बेचने पर रोक दिया गया है. एलपीएस नियम डिस्कॉम को बिजली एक्सचेंज से रोकते हैं. यदि वे सात महीने से अधिक के लिए जेनको को बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं. इन्हीं नियमों के कारण राज्यों पर कार्रवाई की गई है. इस खबर से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) दबाव में आ गया है. निकट भविष्य में आईईएक्स पर कारोबार की मात्रा प्रभावित हो सकती है. पावर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का शेयर गुरुवार को बीएसई पर करीब 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 166.35 रुपये पर बंद हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ministry Of PowerFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 22:28 IST