सांपों पर भरोसा क्या किए ट्रकवाले कि खोजने लगी पुलिस होगा मानहानि का केस
सांपों पर भरोसा क्या किए ट्रकवाले कि खोजने लगी पुलिस होगा मानहानि का केस
ट्रकों पर लिखे अश्लील या अपमानजनक पोस्टर, संदेश या तस्वीरें लगाने या किसी भी लिंग, जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शायरी पर पुलिस एक्शन के मूड में है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही ऐसे अश्लील मैसेज लिखा दिखे, तुरंत हमें भेजें, हम इनपर मानहानि की कार्रवाई करेंगे.
Viral News: ट्रकों-टेम्पों पर लिखे हुए शायरी और बातें कभी-कभी मजेदार तो कभी अश्लीलता की हदें पार करने वाला होता है. शायद ही कोई होगा जो उनके शायरी से वाकिफ नहीं होगा, लेकिन कई बार इनपर ये शायरी एक औरतों को टारगेट कर लिखी जाती है. कोलकत्ता पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस ने फेसबुक पर लोगों को उनका फोटो गाड़ी नंबर शेयर करने को कहा है. रविवार को पुलिस ने दो ट्रकों पर एक्शन लिया, जिनपर लिखा था, ‘सांपों पर तो विश्वास किया जा सकता है, लेकिन महिलाओं पर नहीं.’
दरअसल, कोलकत्ता पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि अगर किसी गाड़ी पर अश्लील या अपमानजनक पोस्टर, संदेश या तस्वीरें लगी पाई गईं, जो किसी भी लिंग, जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं. तो उसकी फोटो पुलिस के नंबर पर शेयर करें ताकि पुलिस को उनपर कार्रवाई करने में मदद मिल सके.
RAU’S IAS Haadsa: सर जल्दी एक्शन लीजिए… 3-3 बार UPSC एस्पिरेंट्स ने MCD से लगाई थी गुहार, अब 3 की मौत का कौन जिम्मेदार?
दो पहिया गाड़ियों से शुरुआत
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम यह प्रयास दो पहिया गाड़ियों से शुरू कर सकते हैं फिर आगे सभी गाड़ियों पर नियम लागू करना शुरू करेंगे. वहीं, लाल बजार के सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया, ‘कानून सभी पर बराबर लागू होता है. कोई भी खुलेआम भड़काऊ बातें लिखकर कानून की धज्जियां नहीं उड़ा सकता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है और उन पर जुर्माना भी ठोका जा सकता है.’
फेसबुक से अभियान की शुरुआत
कोलकत्ता पुलिस ने इस अभियान के बारे में अपने पेसबुक पेज पर शेयर किया है. लोगों ने उनके पोस्ट की सराहना की है. एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘क्या टीशर्ट पर कुछ आपत्तिजनक लिखे जाने पर कानूनी रूप से मानहानि के योग्य होगा?’ पुलिस ने तुरंत उसके पोस्ट पर रिप्लाई किया है और लिखा है, ‘वे जल्द ही इस पर भी जागरुकता फैलाएंगे.’
Tags: Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed