बहुचर्चित मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने दायर की चार्जशीट मूसेवाला से भी जुड़ा है मामला
बहुचर्चित मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने दायर की चार्जशीट मूसेवाला से भी जुड़ा है मामला
बीते साल शिरोमणि अकाली दल (SAD) के युवा विंग स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) के पूर्व अध्यक्ष मिड्डूखेड़ा की सेक्टर 71 बाजार में दिनदहाड़े गोली मार के हत्या कर दी गयी थी. मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में कथित तौर पर मूसेवाला के मैनेजर का नाम साजिशकर्ता के रूप में जोड़ा गया है, जो कि फ़िलहाल आर्मेनिया के जेल में कैद है.
हाइलाइट्समिड्डूखेड़ा शिरोमणि अकाली दल के युवा विंग स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) का पूर्व अध्यक्ष था.पिछले साल सेक्टर 71 में मिड्डूखेड़ा को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी पुलिस फ़िलहाल तीन शूटर्स के खिलाफ IPC के विभिन्न धारा के तहत चार्जशीट दायर कर ली है.
चंडीगढ़. मोहाली में बीते साल हुए बहुचर्चित मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. यहां बताना जरूरी है कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड का कथित तौर पर बदला लेने के लिए ही गायक सिद्धू मूसेवाला का गैंगस्टरों ने कत्ल कर दिया था. चार्जशीट में मिड्डूखेड़ा का कत्ल करने वाले तीन कथित शूटर्स सहित छह लोगों के नाम हैं. चार्जशीट में मूसेवाला के मैनेजर रहे शगुनप्रीत सिंह और लकी पटियाल का नाम नहीं है, जिसे पहले हत्याकांड का साजिशकर्ता बताया गया था. मिड्डूखेड़ा की पिछले साल 7 अगस्त को मोहाली के सेक्टर 71 बाजार में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.
फिलहाल चार्जशीट में तीन शूटर्स के नाम
चार्जशीट में शूटर सज्जन सिंह उर्फ भोलू, अनिल उर्फ लठ और अजय उर्फ सनी का नाम शामिल है. गैंगस्टर अनिल डागर, भूपी राणा और कौशल चौधरी के नाम भी चार्जशीट में शामिल हैं. कथित अपराधियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक साजिश), 482 (झूठी संपत्ति चिह्न का उपयोग) और शस्त्र अधिनियम की धारा 21, 27, 54 और 59 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
साजिशकर्ता लकी पटियाल आर्मेनिया की जेल में बंद है
एक मीडिया रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि साजिशकर्ता लकी पटियाल और शगुनप्रीत सिंह दोनों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया था और उनके नाम चार्जशीट में शामिल नहीं थे, लेकिन एक बार गिरफ्तार होने के बाद एक पूरक चार्जशीट अदालत में दायर की जाएगी. दविंदर बंबीहा गैंग चलाने वाला पटियाल फिलहाल आर्मेनिया की जेल में बंद है. इस मामले में नाम सामने आने के बाद शगुनप्रीत सिंह ने इस साल अप्रैल में कथित तौर पर देश छोड़ दिया था.
अकाली दल का युवा नेता था मिड्डूखेड़ा
पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट कॉर्नर नोटिस (LOC) जारी किया था. नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शगुनप्रीत तीन महीने के वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था. शगुनप्रीत मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर था, जिनकी 29 मई को मानसा जिले के जवाहर के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. युवा अकाली दल के नेता और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के युवा विंग स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) के पूर्व अध्यक्ष मिड्डूखेड़ा की सेक्टर 71 बाजार में उस वक्त दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह एक रियल एस्टेट एजेंट के कार्यालय से बाहर आ रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chandigarh Police, Gangsters in PunjabFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 13:14 IST