PoK को भारत में मिला लिया जाएगा अगर हिमंत शर्मा ने बता दिया BJP का टारगेट

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) इन दिनों खूब सुलग रहा है. वहां लोग कई दिनों से पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. PoK में जारी इस बवाल की गूंज अब भारत के लोकसभा चुनाव में भी सुनी जाने लगी है. असम के मुख्यमंत्री और पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी की धाक जमाने वाले हिमंत बिश्व शर्मा ने भी अब पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है.

PoK को भारत में मिला लिया जाएगा अगर हिमंत शर्मा ने बता दिया BJP का टारगेट
रामगढ़. पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) इन दिनों खूब सुलग रहा है. वहां लोग कई दिनों से पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. PoK में जारी इस बवाल की गूंज अब भारत के लोकसभा चुनाव में भी सुनी जाने लगी है. बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज आज कश्‍मीर में नहीं, बल्कि PoK में पत्‍थरबाजी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने दावा कहा कि ‘PoK भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे.’ अमित शाह के इस बयान के बाद अब बीजेपी के एक और बड़े नेता हिमंत विश्व शर्मा का भी बयान सामने आया है. असम के मुख्यमंत्री और पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी की धाक जमाने वाले शर्मा ने दावा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 400 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो पीओके को भारत में मिला लिया जाएगा. यह भी पढ़ें- चार चरण की वोटिंग के बाद किसका पलड़ा भारी? अमित शाह के 270 वाले दावे पर आया मल्लिकार्जुन खड़गे का जवाब हिमन्त बिश्व शर्मा ने मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने की जरूरत है. शर्मा ने कहा, ‘अगर बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो पीओके को भारत में मिला लिया जाएगा.’ यह भी पढ़ें- लंदन में ये क्या हो रहा! बस स्टॉप पर खड़ी थी अनिता, तभी चाकू घोंप गया जलाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को ‘श्री कृष्ण जन्मभूमि’ मंदिर, ‘ज्ञानवापी मंदिर’ बनाने और देशभर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए 400 से अधिक सीटों की जरूरत है. ठीक उसी तरह जैसे उसने 2019 में 300 से अधिक सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लागू किया.’ हिमंत विश्व शर्मा ने आरोप लगाया, ‘असम की तरह बांग्लादेश से आये घुसपैठिए झारखंड की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस उनके तुष्टीकरण में लगे हैं.’ Tags: Himanta biswa sarma, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PoKFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed