अगर मेरी पार्टी मुझसे कहती तो मैं घर पर भी बैठ जाता: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘वही पार्टी जिसने मुझे सीएम बनाया, अगर मेरी पार्टी मुझसे कहती, तो मैं घर पर भी बैठ जाता.’

अगर मेरी पार्टी मुझसे कहती तो मैं घर पर भी बैठ जाता: देवेंद्र फडणवीस
मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में कहा कि ‘वही पार्टी जिसने मुझे सीएम बनाया अगर मेरी पार्टी मुझसे कहती, तो मैं घर पर भी बैठ जाता. आज मैं आपको बताता हूं कि इस सरकार में कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं होगा, हम सहयोग करते रहेंगे. लोग ताना मारते हैं कि यह ईडी की सरकार है. हां, यह एकनाथ और देवेंद्र की सरकार है, ईडी सरकार है.’ समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि ‘हमारे गठबंधन को जनादेश मिला था लेकिन हमें जानबूझकर बहुमत से दूर किया गया. हमने एक बार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के साथ अपनी सरकार बनाई है. सच्चे शिवसैनिक को सीएम बनाया गया है. मैं अपनी पार्टी के आदेश के अनुसार डिप्टी सीएम बना.’ महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘ जोउन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के सच्चे अनुयायी हैं. शिंदे ने कभी अपनी जान की परवाह नहीं की, वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने हमेशा जमीन पर काम किया.’ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया, समर्थन में पड़े 164 वोट डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा. लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. मैं आज वापस आया हूं और उन्हें (एकनाथ शिंदे) अपने साथ लाया हूं. मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. मैं उन्हें माफ कर दूंगा, राजनीति में हर बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता. वे विद्रोही विधायक ईडी की वजह से आए-जो है एकनाथ और देवेंद्र.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 13:26 IST