पहली भारत गौरव ट्रेन का रिस्पांस देख आईआरसीटीसी का बड़ा फैसलादूसरी ट्रेन चलाने की तैयारी जानें शेड्यूल
पहली भारत गौरव ट्रेन का रिस्पांस देख आईआरसीटीसी का बड़ा फैसलादूसरी ट्रेन चलाने की तैयारी जानें शेड्यूल
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने पहली भारत गौरव ट्रेन का रिस्पांस और लगातार इससे संबंधित मांगी जा रही जानकारी को देखते दूसरी ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए डेट भी लगभग तय हो गयी है. दूसरी ट्रेन 24 अगस्त को रवाना होगा. आईआरसीटीसी इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द करेगा.
नई दिल्ली. अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा चलाई जा रही देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन Bharat Gaurav tousist Train) में यात्रा करने से चूक गए हैं, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. जल्द ही आपको दोबारा मौका मिल सकेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने पहली भारत गौरव ट्रेन का रिस्पांस और लगातार इससे संबंधित मांगी जा रही जानकारी को देखते दूसरी ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए डेट भी लगभग तय हो गयी है. आईआरसीटीसी आधिकारिक रूप में इसकी घोषणा जल्द करेगा.
पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलने वाली ट्रेन पिछले माह दिल्ली से रवाना हुई है, जो 9 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी. इस बीच ट्रेन से संबंधित हजार से अधिक लोगों ने जानकारी मांगी. यह रिस्पांस देखकर आईआरसीटीसी (IRCTC ) ने दूसरी श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सूत्रों के अनुसार 24 अगस्त को दूसरी श्री रामायण यात्रा ट्रेन रवाना की जाएगी. वहीं, पहली ट्रेन के यात्रियों के सुझाव पर दूसरी ट्रेन के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन किया जाएगा. इस पर फैसला एक दो-दिन हो जाएगा, जिससे यात्री सफर का पूरा आनंद उठा सकें.
ये भी पढ़ें: रेलवे चलाएगा श्रीरामायण यात्रा की तरह मथुरा सर्किट ट्रेन, जानें योजना
पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पर एक नजर
इन राज्यों का सफर
नेपाल के अलावा ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश होकर जाएगी.
किराये में ये सुविधाएं शामिल
ट्रेन में पेंट्री कार है, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बन रहा है. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस है. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद हैं. ट्रेन के अलावा विभिन्न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्यवस्था है. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्त्रां और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है.
याात्रा में ये शहर शामिल
ट्रेन 12 प्रमुख शहरों से होकर गुजर रही है, जो भगवान श्रीराम से संबंधित हैं, यहां पर यात्री इन धार्मिक स्थानों के दर्शन कर रहे रहे हैं. इनमें अयोध्या, बक्सर,जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक,हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Indian Railways, IrctcFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 12:59 IST