डिप्टी CM विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार दोहरे EPIC मामले में दी सफाई
डिप्टी CM विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार दोहरे EPIC मामले में दी सफाई
Vijay Sinha Voter ID Controversy: बिहार में दोहरे EPIC कार्ड विवाद ने सियासी हलचल मचा दी है. राजद नेता तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दो वोटर आईडी और उम्र घोटाले के आरोपों के जवाब में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि पटना से नाम हटाने का आवेदन किया, लेकिन तकनीकी चूक के कारण ऐसा नहीं हुआ. सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए इसे जंगलराज की संस्कृति बताया.