ट्विन टॉवर आज गिर जाएंगे फ्लैट खरीदने वालों के पैसे वापस कब आएंगे जानें कितने करोड़ बकाया

Twin Tower: ट्विन टॉवर में निवेश करने वाले उन लोगों के पैसों का क्या होगा जिन्होंने इस टॉवर में फ्लैट खरीदे थे. जानकारी के मुताबिक, ट्विन टॉवर में 711 लोगों ने फ्लैट्स खरीदे थे इनमें से 652 लोगों के साथ सेटलमेंट कर लिया गया था लेकिन 59 ग्राहक ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक पैसा नहीं मिला है. इस मामले में 31 मार्च 2022 रिफंड की आरीख तारीख थी. लेकिन 25 मार्च को सुपरटेक के इंसोल्वेंसी में जाने के कारण भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. मई में कोर्ट को बताया गया कि सुपरटेक के पास रिफंड का पैसा नहीं है.

ट्विन टॉवर आज गिर जाएंगे फ्लैट खरीदने वालों के पैसे वापस कब आएंगे जानें कितने करोड़ बकाया
हाइलाइट्स59 ग्राहकों को अब तक पैसा नहीं मिलाफ्लैट बॉयर के कुल 5.15 करोड़ रुपए अटकेसुपरटेक ने कोर्ट को बताया रिफंड का पैसा नहीं है गौतमबुद्धनगर: नोएडा में आज दोपहर ढाई बजे के करीब सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिरा दिया जाएगा. ब्लास्ट से जुड़ी तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि महज 9 सेकंड में ये गगनचुंबी इमारत ढेर हो जाएगी लेकिन उन लोगों के पैसों का क्या होगा जिन्होंने इस टॉवर में फ्लैट खरीदे थे. जानकारी के मुताबिक, ट्विन टॉवर में 711 लोगों ने फ्लैट्स खरीदे थे इनमें से 652 लोगों के साथ सेटलमेंट कर लिया गया था लेकिन 59 ग्राहक ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक पैसा नहीं मिला है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसमें 3 जजों की बेंच ने आईपीआर को 30 सितंबर तक शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में एक करोड़ रुपए जमा कराने को कहा था. ताकि फ्लैट खरीदारों को भुगतान किया जा सके. वहीं याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा था कि फ्लैट बॉयर के कुल 5.15 करोड़ रुपए अटके हुए हैं. रिफंड की आखिरी तारीख थी 31 मार्च 2022 वहीं एमिकस क्यूरी ने सुझाव देते हुए कहा था कि, सुपरटेक अन्य प्रोजेक्ट को बेचने के बाद खरीदारों को किश्तों में भुगतान करे. साथ ही यह भी देखा जाए कि ऐसी कौन सी संपत्ति है जिन्हें बेचकर ट्विन टॉवर में घर खरीदारों को भुगतान किया जा सके. इस मामले में 31 मार्च 2022 रिफंड की आरीख तारीख थी. लेकिन 25 मार्च को सुपरटेक के इंसोल्वेंसी में जाने के कारण भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. मई में कोर्ट को बताया गया कि सुपरटेक के पास रिफंड का पैसा नहीं है. वहीं ट्विन टॉवर के आसपास मौजूद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी अपने नुकसान का डर सता रहा है. इन लोगों का कहना है कि धमाके का असर हमारे फ्लैट पर पड़ेगा, हालांकि सुपरटेक ने घर का इंश्योरेंस तो कराया है लेकिन इसमें मौजूद सामानों की नुकसान की भरपाई कौन करेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supertech twin tower, Trending newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 12:01 IST