नहीं देखी गई मरीजों की पीड़ा तो बन गए डॉक्टर आज डायबिटीज में है बड़ा नाम

Agra News: तमाम सरकारी वादों और नारों के बीच आज भी लोग सस्ते और अच्छे इलाज़ के लिए परेशान हैं. इसी घटिया व्यवस्था से जब इंटर में पढ़ रहे प्रभात नाम के एक नौजवान का सामना हुआ, तो उसी समय उसने ठान लिया कि वह गरीब, असहाय और बीमार लोगों की मदद करेंगे. यहीं से शुरू होता है प्रभात के डॉक्टर प्रभात बनने का सफर.

नहीं देखी गई मरीजों की पीड़ा तो बन गए डॉक्टर आज डायबिटीज में है बड़ा नाम
आगरा: वैसे तो शहर में इलाज के लिए कई सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें ज्यादातर में सिर्फ खाना पूर्ति होती है. मरीजों के इलाज के लिए वहां न तो आधुनिक मशीनें होती है और न ही ठीक ढंग की सुविधाएं. लोगों को छोटे इलाज के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसके बाद भी अंत में उन्हें यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि यहां इस इलाज के लिए सुविधा नहीं है. ऐसे में लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है, जहां काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है. तमाम सरकारी वादों और नारों के बीच आज भी लोग सस्ते और अच्छे इलाज़ के लिए परेशान हैं. इसी घटिया व्यवस्था से जब इंटर में पढ़ रहे प्रभात नाम के एक नौजवान का सामना हुआ, तो उसी समय उसने ठान लिया कि वह गरीब, असहाय और बीमार लोगों की मदद करेंगे. यहीं से शुरू होता है प्रभात के डॉक्टर प्रभात बनने का सफर. निशुल्क कैंप लगाकर मरीजों का करते हैं इलाज आज प्रभात सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (S.N. Medical College) आगरा में प्रोफेसर और आगरा के मशहूर डायबिटीज स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने अब तक कई हजार लोगों के डायबिटीज को चमत्कारिक ढंग से कंट्रोल किया है. अपने सेवा भाव वाले स्वभाव के चलते डॉक्टर प्रभात डायबिटीज, डायबिटीज की वजह से लीवर और गुर्दा खराब होने वाले मरीजों और थायराइड, ब्लड प्रेशर से जुड़े जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क कैंप भी लगाते हैं. ये राह नहीं थी आसान डॉ प्रभात अपनी शुरुआती शिक्षा के बारे में बताते हैं कि उनकी पढ़ाई कई अलग-अलग जगहों पर घूम-घूम कर हुई. आज की तारीख में डॉक्टर प्रभात को उनके कार्यों के लिए अब तक 8 अंतर्राष्ट्रीय अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन, उनका ये सफर इतना आसान भी नहीं था. डॉक्टर प्रभात मेडिकल की तैयारी के दौरान की मुश्किलों के बारे में बताते हैं कि पहले प्रयास में उन्हें मेडिकल में सफलता नहीं मिली. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और डॉक्टर बनकर ही रहे. डॉक्टर प्रभात से ऐसे करें बात डॉक्टर प्रभात से 0562 221 0447 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा डॉक्टर प्रभात पचकुइयां स्थित केयर हॉस्पिटल (Care Hospital) में डायबिटीज के मरीजों को देखते हैं Tags: Agra news, Local18, Medical18FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed