गोरखपुर में शातिर गैंग का पर्दाफाश कोलकाता के व्यापारी से की थी करोड़ों की ठगी
गोरखपुर में शातिर गैंग का पर्दाफाश कोलकाता के व्यापारी से की थी करोड़ों की ठगी
Gorakhpur Latest News: यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक शातिर गैंग के लोग है. कुछ दिन पहले इन्होंने कोलकाता के एक व्यापारी को दो करोड़ का चूना लगाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
गोरखपुर. यूपी की गोरखपुर पुलिस ने जालसाजों के शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के शातिर बदमाशों ने कोलकाता के एक व्यापारी के साथ दो करोड़ की ठगी की थी. दरअसल, असली नोट के बदले चार गुना नकली नोट देने का झांसा देकर बदमाशों ने ठगी की थी. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सहजनवां पुलिस ने केस दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी. इसी क्रम में सरगना अमरजीत बेलदार समेत 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से 28.77 लाख नगदी, मोबाइल और स्कॉर्पियो बरामद किया गया है.
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने प्रेसवार्ता के दौरान सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा किया है. एसएसपी ने खुलासे के दौरान बताया है कि कोलकाता के व्यापारी को इन बदमाशों ने दो करोड़ असली नोट के बदले, चार करोड़ का नकली नोट देने का झांसा देकर, करोड़ों की ठगी की थी. हैरानी की बात यह है कि वारदात में पीआरडी के तीन जवान भी शामिल थे.
UP Railway Stations Name Change: यूपी में बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, टिकट बुक करने से पहले देखें पूरी लिस्ट
एसएसपी ने कहा है कि गिरफ्तार बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ती को जब्त किया जाएगा. सहजनवां इलाके से शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना अमरजीत बेलदार, अभिषेक यादव, अनन्त राय, राणा प्रताप पाण्डेय, अजय मौर्या, शिव प्रताप, नागेन्द्र कुमार और शैलेन्द्र कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी गोरखपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सहजनवां पुलिस और स्वाट टीम ने बदमाशों के शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. वहीं शानदार गुडवर्क करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम दिया है.
गौरतलब है कि पीड़ित व्यापारी चंद्रिका निषाद गोरखपुर जिले के सहजनवां कस्बे के ही रहने वाले हैं. वर्तमान समय में कोलकाता में इंटीरियर डिजाइनिंग के बड़े कारोबारी है. इनको विश्वास में लेकर बांसगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर जालसाज अमरजीत बेलदार ने अपने सहयोगियों की मदद से करोड़ों की ठगी की. हालांकि सीएम सिटी गोरखपुर पुलिस की मुस्तादी से इस सनसनी के ठगी के मामले का खुलासा हो गया है.
Tags: Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 19:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed