कोझिकोड से बहरीन जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में अजीबोगरीब वाकया हुआ. एक शख्स अचानक उठा और विमान का दरवाजा खोलने लगा. उस वक्त विमान बीच हवा में था. जब केबिन क्रू ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने विमान के कर्मचारियों पर भी अटैक किया. यह देखकर लोगों की सांसें अटक गईं. इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. बाद में पुलिस ने 25 साल के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
मामला मुंबई का है. सहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड से बहरीन जा रहा था. इसी बीच अब्दुल मुसाविर नादुकंदी नाम के इस शख्स ने यह हरकत की. इसके बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस ने बताया कि नादुकंडी केरल का रहने वाला है. कोझिकोड से जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वह तुरंत हरकत में आ गया. सीट से उठा और विमान के पिछले हिस्से में चला गया. जहां उसने कथित तौर पर केबिन क्रू पर हमला किया और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की. अधिकारी ने कहा, जब चालक दल के सदस्य उसे खींचकर उसकी सीट पर वापस ले गए, तो वह अन्य यात्रियों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, आपातकालीन दरवाजा खोलने की धमकी भी दी. सुरक्षा खतरे के डर से, पायलट ने मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी. तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया. नादुकंडी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 21:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed