वाराणसी इंदौर उज्जैन में बदल गया स्कूलों का वीक ऑफ अब इस दिन मिलेगी छुट्टी
वाराणसी इंदौर उज्जैन में बदल गया स्कूलों का वीक ऑफ अब इस दिन मिलेगी छुट्टी
Schools Closed Today: 22 जुलाई 2024 से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. सावन में ज्यादातर जिलों में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. ऐसे में भीषण जाम की स्थिति बन जाती है. इसीलिए कई प्रमुख जिलों में स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी का दिन बदल दिया गया है. अब वहां सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे.
नई दिल्ली (Schools Closed Today). 22 जुलाई 2024 को विभिन्न जिलों में अलग-अलग वजहों से स्कूल बंद हैं. सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से होने की वजह से इसे ज्यादा खास माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सावन में शिव भक्तों द्वारा निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में भारी बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में छुट्टी घोषित की गई है.
कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए कई रास्ते डायवर्ट किए जाते हैं (Kanwar Yatra 2024). इसके अलावा सावन भर मंदिरों में भी दर्शन के लिए काफी भक्त उमड़ते हैं. ऐसे में बच्चे कभी लंबे जाम में फंस जाते हैं तो कभी रूट डायवर्ट होने से परेशानी महसूस करते हैं. इस साल बच्चों को इस तरह की दिक्कतों से बचाने के लिए कई जिलों में सावन भर सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है (School Holidays in July).
रविवार को खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी व मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वाराणसी व उज्जैन में शिव मंदिर होने की वजह से सावन के में भक्तों का हुजूम उमड़ता है. सोमवार को खास तौर पर एक्सट्रा भीड़ रहती है. उज्जैन में सावन के सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलती है. ऐसे में कई रस्ते बंद रहते हैं और इससे बच्चों को घर पहुंचने में दिक्कत आती है. उसको ध्यान में रखते हुए 22 जुलाई से 2 सितंबर तक रविवार को स्कूल खुलेंगे और सोमवार को बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? SC में सुनवाई आज, सभी को है फैसले का इंतजार
भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में कई हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है. जगह-जगह पानी भरने की वजह से बच्चों के लिए स्कूल आना किसी मुसीबत से कम नहीं है. इसीलिए बारिश के रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए मुंबई, पुणे व अन्य शहरों में छुट्टी घोषित की गई है (Rain Red Alert). यहां इस बात का ध्यान रखें कि मुंबई का हर स्कूल बंद नहीं है. जिन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है, वहीं छुट्टी घोषित की गई है.
नूंह में कम हुई अटेंडेंस
हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल की जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही है (Nuh Braj Mandal Yatra). 5000 से ज्यादा जवान नूंह के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे. ड्रोन तक से पहरा दिया जा रहा है. हालात को काबू में रखने के लिए 24 घंटों तक इंटरनेट व एसएमएस सुविधाएं बंद रहेंगी. इस स्थिति में कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है (Haryana Schools Closed). बताया जा रहा है कि नूंह में आज जहां स्कूल खुले हैं, वहां अटेंडेंस कम है.
यह भी पढ़ें- 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में होंगे परेशान, दिलाएंगे लाखों की सैलरी
Tags: Kanwar yatra, Sawan somvar, School closedFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed