IIM से MBA करने वाले कर लें ये काम नहीं तो यह सपना रह जाएगा अधूरा

IM CAT 2024 Registration: आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो सीधे इस लिंक iimcat.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

IIM से MBA करने वाले कर लें ये काम नहीं तो यह सपना रह जाएगा अधूरा
IIM CAT 2024 Registration: MBA की पढ़ाई की चाहत रखने वाले युवाओं का सपना आईआईएम से पढ़ाई करने होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए आईआईएम के एंट्री गेट कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) को पास करना होता है. इसे पास किए बगैर यहां से पढ़ाई करना संभव नहीं है. अगर आप भी आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए कैट की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाई करने की कल यानी 20 सितंबर अंतिम तिथि है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://iimcat.ac.in/per/g06/pub/32842 के जरिए भी कैट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM कलकत्ता) इस वर्ष CAT का आयोजन करने वाला निकाय है. CAT 2024 का आयोजन 24 नवंबर को किया जाना है. CAT 2024 लगभग 170 शहरों में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को CAT 2024 आवेदन फॉर्म में पांच पसंदीदा शहरों में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा. पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों के लिए एडिट विंडो भी उपलब्ध कराई जाएगी. CAT 2024 के लिए आवेदन करने की योग्यता उम्मीदवार जो कोई भी कैट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास न्यूनतम 50 प्रतिशत या समकक्ष CGPA के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के छात्रों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. यदि किसी उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री नहीं है, तो उन्हें कम से कम एक प्रोफेशनल्स डिग्री (सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, फेलो ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (FIAI) से आवश्यक प्रतिशत के साथ पूरी करनी होगी. CAT 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न परीक्षण की अवधि 120 मिनट होगी. परीक्षा में निम्नलिखित तीन खंड होंगे: खंड I: वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रिहेंसिव खंड II: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग खंड III: क्वांटिटेटिव एबिलिटी ये भी पढ़ें… BPSC TRE 3.0 आंसर की bpsc.bih.nic.in पर आज, ऐसे आसानी से कर सकेंगे डाउनलोड पिता का शब्द बना रामबाण, बेटे ने क्रैक किया NEET, अब यहां से करना चाहते हैं MBBS Tags: Education news, Entrance exams, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 18:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed